धमतरी: देश में लॉकडाउन है, सभी अपने घरों पर है ऐसे में टीवी और मोबाइल से लोग अब उबने लगे हैं, लोगों की इस बोरियत को दूर करने के लिए शहर के एक युवा ने पहल की है. ये युवा सोशल मीडिया के जरिए अपने संगीत के सुर छेड़कर लोगों का मनोरंजन कर रहा है. धमतरी के गायक संदीप राव रोज लोगों की फरमाइश पर हिंदी गाने गाकर लोगों का दिल बहलाते हैं.
संदीप सोशल मीडिया के जरिए ऑन डिमांड शो चला रहे हैं, जिसमें वे लोगों की डिमांड पर गाने सुनाते हैं. संदीप बताते हैं कि, लाइव ऐसा करना थोड़ा मुश्किल होता है,लेकिन ऐसा करके उन्हें अच्छा लगता है. संगीत को लेकर संदीप का जुनून कुछ ऐसा था उन्होंने सीखने के लिए लोकल ऑर्केस्ट्रा ज्वाइन कर लिया. अपनी गायकी की दम पर उन्होंने 2008 में छत्तीसगढ़ आइडल का खिताब अपने नाम किया. संदीप राजिम कुंभ,ओडिशा महोत्सव,सिरपुर महोत्सव,राज्योत्सवों में परफार्म करते हैं.
संदीप और उनकी पत्नी आयुषी दोनों ही इन दिनों संगीत के माध्यम से लोगों का घर बैठे मनोरंजन कर रहे हैं.संदीप ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की.साथ ही लोगों से अपील की है सभी लॉकडाउन का पालन करें और घर पर ही रहें.