धमतरी: जिले में एक बार फिर नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मगरलोड थाना पुलिस ने एक युवक को नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
कॉल पर करता था परेशान
आरोपी का नाम रविशंकर निषाद बताया जा रहा है, जो कि बोरसी गांव का रहने वाला है. रविशंकर मिस्त्री का काम करता है. जानकारी के मुताबिक आरोपी भरदा की रहने वाली एक नाबालिग को कॉल कर परेशान करता था.
पढ़ें:- सूरजपुर: आरोपी ने थाने में की आत्महत्या, टीआई समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड
आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी जिसके बाद उसके परिजनों ने थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. मगरलोड पुलिस ने आरोपी रविशंकर निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.