ETV Bharat / state

MP Chunnilal Sahu: भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू को कार्यकर्ताओं ने ही सुना दी खरी खोटी, वीडियो वायरल - धमतरी कुश्ती संघ

धमतरी कुश्ती संघ के लोगों ने कुश्ती के आधुनिक मैट के लिए सांसद चुन्नीलाल साहू पर चढ़ाई कर दी. चार साल से मांग को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही उन्हें खरी खोटी सुना दी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. शनिवार को भाजपा सांसद ने मुद्दे पर सफाई पेश की है.MP Chunnilal Sahu

Workers surrounded BJP MP Chunnilal Sahu
भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 9:25 PM IST

चुन्नीलाल साहू को कार्यकर्ताओं ने ही सुना दी खरी खोटी

धमतरी: महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू धमतरी में उस समय मुश्किल में फंस गए, जब उन्हीं की पार्टी के लोगों ने ही उन्हें घेर लिया और सीधी चढ़ाई कर दी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद को जमकर सुनाया. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शनिवार को सांसद ने मुद्दे पर अपनी सफाई पेश करते हुए जल्द ही टेंडर कराते हुए मांग पूरी करने की बात कही है.

2019 में संघ ने सांसद से की थी मांग: धमतरी कुश्ती संघ को कुश्ती की प्रैक्टिस करने के लिए आधुनिक मैट चाहिए. अखाड़ों में कुछ और संसाधनों की भी जरूरत है. इसके लिए अखाड़े के पहलवान जो कि भाजपा कार्यकर्ता भी हैं, उन्होंने 2019 में अपने सांसद से स्वेच्छा अनुदान मांगा. पार्टी कार्यकर्ताओं की यह मांग 2023 तक पूरी नहीं हुई और पहलवानों को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली. कार्यर्ताओं ने चार साल इंतजार किया. जैसे ही सांसद चुन्नीलाल साहू धमतरी आए पहलवानों ने उन्हें घेर लिया.

दिल्ली चलने की बात सुन भड़क गए पहलवान: वायरल वीडियो में कार्यकर्ताओं और पहलवान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "वे सांसद से 2019 से मैट की मांग कर रहे हैं. कई बार आवेदन दिया जा चुका है." जबकि वीडियो में सांसद कह रहे हैं कि "आप मेरे साथ मोदी जी के पास दिल्ली चलिए. वहां से पैसा ले आएंगे. 2 साल से पैसा नही मिला है". इतना सुनते ही पहलवान और भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए और सांसद को खरी खोटी सुना दिया.

यह भी पढ़ें- सांसद चुन्नीलाल साहू ने की खेतों की जुताई, देखें VIDEO



सांसद को 5 बार दे चुके हैं आवेदन: बीजेपी कार्यकर्ता अखिलेश सोनकर ने कहा कि "कुश्ती संघ के लिए मैट की जरूरत है, जिसके लिए सांसद को 5 बार आवेदन दे चुके हैं. 2019 से मांग की जा रही है. मैट की कीमत 5 लाख रुपए के लगभग है. सांसद अपनी नाकामी छिपाने के लिए कुछ भी कह रहे हैं." सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि "यह सब प्रक्रिया टेंडर के माध्यम से होती है. पिछले दो साल से कोरोना काल के चलते राशि वैक्सीन में लग गई. अब पैसा आया है. अब काम हो रहे हैं."

चुन्नीलाल साहू को कार्यकर्ताओं ने ही सुना दी खरी खोटी

धमतरी: महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू धमतरी में उस समय मुश्किल में फंस गए, जब उन्हीं की पार्टी के लोगों ने ही उन्हें घेर लिया और सीधी चढ़ाई कर दी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद को जमकर सुनाया. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शनिवार को सांसद ने मुद्दे पर अपनी सफाई पेश करते हुए जल्द ही टेंडर कराते हुए मांग पूरी करने की बात कही है.

2019 में संघ ने सांसद से की थी मांग: धमतरी कुश्ती संघ को कुश्ती की प्रैक्टिस करने के लिए आधुनिक मैट चाहिए. अखाड़ों में कुछ और संसाधनों की भी जरूरत है. इसके लिए अखाड़े के पहलवान जो कि भाजपा कार्यकर्ता भी हैं, उन्होंने 2019 में अपने सांसद से स्वेच्छा अनुदान मांगा. पार्टी कार्यकर्ताओं की यह मांग 2023 तक पूरी नहीं हुई और पहलवानों को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली. कार्यर्ताओं ने चार साल इंतजार किया. जैसे ही सांसद चुन्नीलाल साहू धमतरी आए पहलवानों ने उन्हें घेर लिया.

दिल्ली चलने की बात सुन भड़क गए पहलवान: वायरल वीडियो में कार्यकर्ताओं और पहलवान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "वे सांसद से 2019 से मैट की मांग कर रहे हैं. कई बार आवेदन दिया जा चुका है." जबकि वीडियो में सांसद कह रहे हैं कि "आप मेरे साथ मोदी जी के पास दिल्ली चलिए. वहां से पैसा ले आएंगे. 2 साल से पैसा नही मिला है". इतना सुनते ही पहलवान और भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए और सांसद को खरी खोटी सुना दिया.

यह भी पढ़ें- सांसद चुन्नीलाल साहू ने की खेतों की जुताई, देखें VIDEO



सांसद को 5 बार दे चुके हैं आवेदन: बीजेपी कार्यकर्ता अखिलेश सोनकर ने कहा कि "कुश्ती संघ के लिए मैट की जरूरत है, जिसके लिए सांसद को 5 बार आवेदन दे चुके हैं. 2019 से मांग की जा रही है. मैट की कीमत 5 लाख रुपए के लगभग है. सांसद अपनी नाकामी छिपाने के लिए कुछ भी कह रहे हैं." सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि "यह सब प्रक्रिया टेंडर के माध्यम से होती है. पिछले दो साल से कोरोना काल के चलते राशि वैक्सीन में लग गई. अब पैसा आया है. अब काम हो रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.