गौरेला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम में नशे के सौदागरों को खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा से दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये गांजे की सप्लाई का काम करते थे. पुलिस का कहना है कि ये नशे के नेटवर्क को संगठित तौर पर चलाने के खेल में शामिल थे. दोनों गांजा तस्करों की गिरफ्तारी से नशे के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता मिली है.
ओडिशा में कहां से हुई गिरफ्तारी?: जीपीएम पुलिस ने 16 जनवरी 2025 को गांजा तस्करों को दबोचा था. इस कार्रवाई में पुलिस ने 1.05 क्विंटल गांजा जब्त किया था. यह गांजा खोंगसरा-पीपरखुंटी मार्ग से दो अलग-अलग वाहनों में ले जाया जा रहा था. इस केस की जांच में पुलिस को और गांजा सप्लायर और तस्करों का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने इस केस में और जांच की. उसके बाद पुलिस ने पीबाना सिंह को कालाहांडी और सिधेश्वर राणा उर्फ संतू को बौध जिले से अरेस्ट किया है. बैकवर्ड लिंक के आधार पर ओडिशा में दबिश देकर सिधेश्वर राणा को गिरफ्तार किया गया.
नशे के पूरे गिरोह की जांच: इस केस में जीपीएम पुलिस नशे के अन्य गिरोह की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि ये अवैध गांजे की खेती करने वाले गिरोह से नशे का सामान खरीदकर उसे दूसरे राज्यों में पहुंचाते थे. इनकी गिरफ्तारी से गांजा तस्करी नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है. पुलिस अब फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन और अन्य लिंक की जांच कर रही है. जिससे इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हो सके.