धमतरी: एक मनचले युवक को युवती से छेड़खानी करना भारी पड़ गया. सिहावा थाना क्षेत्र के सोनामगर गांव में एक युवती ने छेड़खानी करने वाले युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई की है. युवती का आरोप है कि युवक ने उसे परेशान कर रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
युवती नए साल की पूजा करने अपने दोस्त के साथ मंदिर गई थी. मंदिर से वापस घर आने के दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक ने पहले तो युवतियों से बदसलूकी की और बाद में उनका रास्ता रोकने लगा. युवक की बदतमीजी ने परेशान होकर युवती ने उसकी सैंडल से उसकी पिटाई कर दी. युवती की शिकायत पर आसपास मौजूद लोगों ने भी युवक की पीटा.
पढ़ें: युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस
शिकायत पर होगी कार्रवाई
धमतरी एसपी बीपी राजभानु ने कहा कि युवती ने मनचले युवक को सबक सिखाकर अच्छा काम किया है. युवती अगर शिकायत करती है तो मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.