ETV Bharat / state

धमतरी: फेल हुए नगर निगम के दावे, पहली बरसात में ही पानी से डूबी सड़कें - मानसून

पहली ही बरसात में खुली नगर निगम के दावों की पोल. आधे घंटे की बारिश में सड़कों पर भरा पानी.

सड़कों पर भरा पानी
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 5:35 PM IST

धमतरी: वैसे तो शहर में आम आवाम को बुनियादी सहूलियतें देने वाला नगर निगम अपने इन्तेजामात को लेकर तमाम दावे करता है, लेकिन वक्त आने पर उनकी संजीदगी के ये दावे सिफर नजर आते हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है.

सड़कों पर भरा पानी

सड़कों पर भरा पानी
महज आधे घंटे की बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. बारिश से शहर के करीब हर गली-मोहल्लों में जलभराव से लोग खासे परेशान दिखे. हलाकि ये कोई नई बात नहीं है, मानसून के वक्त अमूमन पूरे शहर की तस्वीर ऐसी ही नजर आती है. सडकों पर तीन चार फीट पानी भर जाता है और शहर की रफ्तार थम सी जाती है.

हर साल होते हैं दावे
हर साल बरसात के पहले नगर निगम जल भराव की समस्या दूर करने का भरोसा दिलाता है, लेकिन उनके सारे दावे धरे के धरे रह जाते हैं और बरसात आते ही शहर की सड़के जलमग्न हो जाती हैं.

हर साल रहता है यही हाल
निगम महकमे से बारिश से पहले नालियों की सफाई की मांग की जाती है, लेकिन निगम अमला नाली सफाई तो दूर इन्हें देखने तक नहीं आता. विपक्ष निगम प्रशासन के तमाम दावों को खोखला बता रहा है, वहीं नगर निगम बारिश से पहले तमाम व्यवस्था करने की बात कर रहा है.

धमतरी: वैसे तो शहर में आम आवाम को बुनियादी सहूलियतें देने वाला नगर निगम अपने इन्तेजामात को लेकर तमाम दावे करता है, लेकिन वक्त आने पर उनकी संजीदगी के ये दावे सिफर नजर आते हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है.

सड़कों पर भरा पानी

सड़कों पर भरा पानी
महज आधे घंटे की बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. बारिश से शहर के करीब हर गली-मोहल्लों में जलभराव से लोग खासे परेशान दिखे. हलाकि ये कोई नई बात नहीं है, मानसून के वक्त अमूमन पूरे शहर की तस्वीर ऐसी ही नजर आती है. सडकों पर तीन चार फीट पानी भर जाता है और शहर की रफ्तार थम सी जाती है.

हर साल होते हैं दावे
हर साल बरसात के पहले नगर निगम जल भराव की समस्या दूर करने का भरोसा दिलाता है, लेकिन उनके सारे दावे धरे के धरे रह जाते हैं और बरसात आते ही शहर की सड़के जलमग्न हो जाती हैं.

हर साल रहता है यही हाल
निगम महकमे से बारिश से पहले नालियों की सफाई की मांग की जाती है, लेकिन निगम अमला नाली सफाई तो दूर इन्हें देखने तक नहीं आता. विपक्ष निगम प्रशासन के तमाम दावों को खोखला बता रहा है, वहीं नगर निगम बारिश से पहले तमाम व्यवस्था करने की बात कर रहा है.

Intro:वैसे तो शहर मे आम आवाम को बुनियादी सहूलियते देने वाली नगर निगम अपने इन्तेजामात को लेकर तमाम दावे करती है लेकिन वक्त आने पर उनकी सजीदंगी के ये दावे सिफर हो जाते है.जिसका खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ता है और ऐसा ही वाक्या हर हर बारिश में देखने को मिलती है.महज आधे घण्टे की बारिश ने ही शहर को पानी-पानी कर दिया और दावे करने वाली नगर निगम महज तमाशबीन बना रहा.इस आधे घण्टे की बारिश से शहर के करीब हर गली मुहल्लो मे जलभराव से लोग हलाकान हुए.वही अब भी निगम प्रशासन बरसात से निपटने तमाम दावे करते नजर आ रही है.

Body:धमतरी मे ये नजारा कोई एक दो वार्डो का नही है.मानसून के आने के पहले अमूमन पूरे शहर की तस्वीर ऐसी नजर आती है.सडको पर तीन चार फीट पानी भर जाता है और जिन्दगी की रफतार मुसलाधार बारिश के बाद थम सी जाती है और लोग घरो मे दुबकने मजबूर रहते है.वैसे ये मसला हर साल मुॅह उठाए खडा रहता है और नगरनिगम इसे दूर करने का भरोसा दिलाता है.पर उनके सारे दावे महज जमीनी हकिकत मे कागजी साबित हो जाते है जिससे आम शहरवासी खासे मायूस है और उन्होने अपनी तकलीफों को इजहार हर मर्तबा कर थक जाते है.
Conclusion:निगम महकमे से बारिश से पहले नालियो की सफाई की मांग की जाती है लेकिन निगम अमला नाली सफाई तो दूर देखने भी नही आते.विपक्ष निगम प्रशासन के तमाम दावो को खोखली बता रहे है जिससे शहर मे पानी भराव की नौबत आती है.वैसे निगम प्रशासन बारिश से निपटने माकूल इंतेजाम करने का भरोसा दिला रहे है.

बाईट_अनुराग मसीह,नेता प्रतिपक्ष
बाईट_अर्चना चौबे,महापौर नगर निगम धमतरी

रामेश्वर मरकाम धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.