बेंगलुरु: शहर की पुलिस ने गर्लफ्रेंड को पार्टी में आमंत्रित करने और दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ रेप करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया. आरोप है कि पकड़े गए दोनों शख्स गर्लफ्रेंड की अदला-बदली के लिए दबाव बनाते थे. युवतियों के सहयोग नहीं करने पर रेप करने का भी आरोप लगाया.
शहर की सीसीबी पुलिस ने आरोपी हरीश और हेमंत को इस मामले में गिरफ्तार किया है. सीसीबी पुलिस ने एक युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. इसमें आरोप लगाया गया है दोनों ने गर्लफ्रेंड की अदला-बदली की और उसे सहयोग करने के लिए मजबूर किया और जब युवतियों ने सहयोग नहीं किया, तो उन्होंने उसके साथ रेप किया.
आरोपी हरीश की पहले से ही युवती से जान पहचान थी. उसने पहले ही उसे विश्वास दिलाकर उसका यौन शोषण कर चुका था कि वह उससे प्यार करता है. एक दिन वह उसे बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक पार्टी में ले गया और उसे अपने दोस्त के साथ सहयोग करने के लिए मजबूर किया. जब वह सहमत नहीं हुई, तो उन्होंने उसके साथ रेप किया.
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों ने 'स्विंगर्स' नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ था. वे पार्टियों का आयोजन करते थे और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जाते थे. बाद में वे पार्टी में एक-दूसरे की गर्लफ्रेंड बदल देते थे और उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे. आरोपियों के मोबाइल फोन में युवतियों की दर्जनों नग्न तस्वीरें और निजी वीडियो थे. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी युवतियों को वीडियो और तस्वीरें दिखाकर धमका रहे थे. बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने बताया कि मामले की जांच जारी है.