ETV Bharat / state

धमतरी: बारिश से पहले ही वार्डों में जलभराव, नगर निगम के काम से लोग परेशान - धमतरी न्यूज

धमतरी नगर निगम अब तक बारिश के पानी की निकासी को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बना सका है. यहीं वजह है कि बरसात के पहले ही शहर के कई हिस्सों में जल भराव की स्थिति बन गई है.

Water logging in Dhamtari
जलभराव की स्थिति
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 4:38 PM IST

धमतरी: बारिश आने के पहले ही अब जलभराव की समस्या फिर से शुरू हो गई है. शहर में आम जनता को बुनियादी सुविधा देने वाली नगर निगम अपने इंतेजाम को लेकर तमाम दावे करती है लेकिन वक्त आने पर उनके ये दावे कागजी साबित हो जाते हैं. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है.

गलियों में जलभराव की स्थिति

निगम प्रशासन अब तक बरसाती पानी के निकासी को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बना सका है. यहीं वजह है कि बरसात से पहले ही शहर के कई हिस्सों में जल भराव की स्थिति बन गई है.

वार्डों में जलभराव की स्थिति

धमतरी के ज्यादातर वार्डों में बरसात के दौरान जल भराव की स्थिति बन जाती है. मानसून के बाद अमूमन पूरे शहर की तस्वीर ऐसी ही नजर आती है. सड़कों पर दो तीन फीट पानी भर जाता है. वहीं जिंदगी की रफ्तार मुसलाधार बारिश के बाद थम सी जाती है. लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो जाते हैं. जल भराव की ये समस्या हर साल की है. नगर निगम इसे दूर करने का भरोसा दिलाता है, लेकिन सारे दावे महज कागजी साबित हो जाते हैं.

पढ़ें: रायगढ़: तालाब खुदाई के दौरान मिली सिक्कों से भरी हंडी, कोषालय में सुरक्षित

उठ रही नाली सफाई की मांग

लोगों की मानें तो निगम से बारिश से पहले नालियों की सफाई की मांग की जाती है, लेकिन निगम अमला नाली सफाई तो दूर देखने भी नहीं आता. यहीं वजह है कि शहर के कई वार्डों में जल भराव की नौबत आती है. निगम की इस अनदेखी से आम लोग खासे परेशान हैं. बहरहाल निगम प्रशासन हर साल बारिश से निपटने का दावा करता है और इस बार भी नगर निगम का यहीं कहना है.

धमतरी: बारिश आने के पहले ही अब जलभराव की समस्या फिर से शुरू हो गई है. शहर में आम जनता को बुनियादी सुविधा देने वाली नगर निगम अपने इंतेजाम को लेकर तमाम दावे करती है लेकिन वक्त आने पर उनके ये दावे कागजी साबित हो जाते हैं. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है.

गलियों में जलभराव की स्थिति

निगम प्रशासन अब तक बरसाती पानी के निकासी को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बना सका है. यहीं वजह है कि बरसात से पहले ही शहर के कई हिस्सों में जल भराव की स्थिति बन गई है.

वार्डों में जलभराव की स्थिति

धमतरी के ज्यादातर वार्डों में बरसात के दौरान जल भराव की स्थिति बन जाती है. मानसून के बाद अमूमन पूरे शहर की तस्वीर ऐसी ही नजर आती है. सड़कों पर दो तीन फीट पानी भर जाता है. वहीं जिंदगी की रफ्तार मुसलाधार बारिश के बाद थम सी जाती है. लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो जाते हैं. जल भराव की ये समस्या हर साल की है. नगर निगम इसे दूर करने का भरोसा दिलाता है, लेकिन सारे दावे महज कागजी साबित हो जाते हैं.

पढ़ें: रायगढ़: तालाब खुदाई के दौरान मिली सिक्कों से भरी हंडी, कोषालय में सुरक्षित

उठ रही नाली सफाई की मांग

लोगों की मानें तो निगम से बारिश से पहले नालियों की सफाई की मांग की जाती है, लेकिन निगम अमला नाली सफाई तो दूर देखने भी नहीं आता. यहीं वजह है कि शहर के कई वार्डों में जल भराव की नौबत आती है. निगम की इस अनदेखी से आम लोग खासे परेशान हैं. बहरहाल निगम प्रशासन हर साल बारिश से निपटने का दावा करता है और इस बार भी नगर निगम का यहीं कहना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.