ETV Bharat / state

Dhamtari NEWS: धमतरी में डिवाइडर ने किया गांव को डिवाइड, ग्रामीणों ने रास्ते के लिए दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम - Divider Divided village

धमतरी का दरबा गांव अजीबोगरीब समस्याओं का सामना कर रहा है. ये गांव एनएच 30 के दोनों तरफ बसा हुआ है. गांव में 4 स्कूल है. आधे इधर आधे उधर है. स्वास्थ्य केंद्र,गौठान, खेत कोई इधर है तो कोई उधर है. दिन भर ग्रामीणों को रोड पार कर के आना-जाना पड़ता है. लेकिन जब से एनएच को फोरलेन किया गया. जब से डिवाइडर बना तब से गांव भी बीच से डिवाइड हो गया है.

Divider Divided village
डिवाइडर ने किया गांव को डिवाइड
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 10:55 PM IST

डिवाइडर ने किया गांव को डिवाइड

धमतरी: अब सड़क पार करने के लिए या तो डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है या खतरा उठा कर डिवाइडर फांदना पड़ता है. सबसे ज्यादा मुसीबत प्राइमरी स्कूलों के छोटे बच्चों को स्कूल लाने ले जाने में होती है. अब ग्रामीण चाहते है कि सरकार इस समस्या से मुक्ति दिलाए. चाहे डिवाइडर को हटाए या फुट ओवर ब्रिज बनाए. इस संबंध में लोगों ने एक ज्ञापन सौंपा है. लोगों ने चेतावनी भी दी है कि एक सप्ताह में कोई कदम नहीं उठाया गया तो वो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

यह है पूरा मामला: धमतरी से लगे दरबा के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा और आवेदन के माध्यम से बताया कि हमारा ग्राम दरबा, विकासखण्ड कुरूद, जिला धमतरी में राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 30 के दोनो पक्ष पर बसा एक वृहद् ग्राम है. राष्ट्रीय राज मार्ग कमांक 30 के पूर्व एवं पश्चिम में बसा हुआ है. हमारे गांव के बीच से राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 30 गुजरता है. राष्ट्रीय राज मार्ग कमांक 30 का नव निर्माण होने के कारण हमारे ग्रामवासी दरवा को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी निदान करने की अतिशीघ्र आवश्यकता है.

बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी: ग्रामीण राजीव आडिल ने बताया कि "गांव के रोड में जो नेशनल हाईवे बना है. उसमें डिवाइडर की वजह से हमें बहुत परेशानी हो रहा है. सबसे बड़ी समस्या यहा है कि बच्चों का स्कूल सड़क के दूसरे तरफ है. ते उन्हें स्कूल जाने में बहुत दिक्कत होती है."

आने जाने में हो रही परेशानी: ग्रामीण गुलशन कुमार साहू ने बताया कि "नया जो एनएच बनाया गया है. उस वजह से हमारा गांव दो हिस्सों में हो गया है. गांव के इस तरफ से उस तरफ जाने के लिए जगह ही नहीं छोड़ी गई है. आधी बस्ती सड़क के इस तरफ है. वहीं आधी बस्ती सड़क के दूसके तरफ. तो इस डिवाइडर की वजह से हमें दिक्कत हो रही है."

आवागमन हो रहा बाधित: ग्रामीण सीमा बघेल ने बताया कि "एनएच में जो बेरियर बना है. हम लोग उसकी समस्या को लेकर यहां आए हैं. जिसकी वजह से हमें आवागमन में हमें दिक्कत हो रही है. सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को हो रही है."

यह भी पढ़ें: Dhamtari latest news : भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए हजारों पेड़ों की बलि, जिला प्रशासन बेखबर

ग्रामीणों का ज्ञापन ले लिया गया है: इस सम्बंध में धमतरी अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक का कहना है कि "दरबा के ग्रामीणों ने समस्या को लेकर ज्ञापन दिया है. इसके लिए एसडीएम को जांच के लिए भेज दिया गया है."

डिवाइडर ने किया गांव को डिवाइड

धमतरी: अब सड़क पार करने के लिए या तो डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है या खतरा उठा कर डिवाइडर फांदना पड़ता है. सबसे ज्यादा मुसीबत प्राइमरी स्कूलों के छोटे बच्चों को स्कूल लाने ले जाने में होती है. अब ग्रामीण चाहते है कि सरकार इस समस्या से मुक्ति दिलाए. चाहे डिवाइडर को हटाए या फुट ओवर ब्रिज बनाए. इस संबंध में लोगों ने एक ज्ञापन सौंपा है. लोगों ने चेतावनी भी दी है कि एक सप्ताह में कोई कदम नहीं उठाया गया तो वो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

यह है पूरा मामला: धमतरी से लगे दरबा के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा और आवेदन के माध्यम से बताया कि हमारा ग्राम दरबा, विकासखण्ड कुरूद, जिला धमतरी में राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 30 के दोनो पक्ष पर बसा एक वृहद् ग्राम है. राष्ट्रीय राज मार्ग कमांक 30 के पूर्व एवं पश्चिम में बसा हुआ है. हमारे गांव के बीच से राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 30 गुजरता है. राष्ट्रीय राज मार्ग कमांक 30 का नव निर्माण होने के कारण हमारे ग्रामवासी दरवा को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी निदान करने की अतिशीघ्र आवश्यकता है.

बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी: ग्रामीण राजीव आडिल ने बताया कि "गांव के रोड में जो नेशनल हाईवे बना है. उसमें डिवाइडर की वजह से हमें बहुत परेशानी हो रहा है. सबसे बड़ी समस्या यहा है कि बच्चों का स्कूल सड़क के दूसरे तरफ है. ते उन्हें स्कूल जाने में बहुत दिक्कत होती है."

आने जाने में हो रही परेशानी: ग्रामीण गुलशन कुमार साहू ने बताया कि "नया जो एनएच बनाया गया है. उस वजह से हमारा गांव दो हिस्सों में हो गया है. गांव के इस तरफ से उस तरफ जाने के लिए जगह ही नहीं छोड़ी गई है. आधी बस्ती सड़क के इस तरफ है. वहीं आधी बस्ती सड़क के दूसके तरफ. तो इस डिवाइडर की वजह से हमें दिक्कत हो रही है."

आवागमन हो रहा बाधित: ग्रामीण सीमा बघेल ने बताया कि "एनएच में जो बेरियर बना है. हम लोग उसकी समस्या को लेकर यहां आए हैं. जिसकी वजह से हमें आवागमन में हमें दिक्कत हो रही है. सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को हो रही है."

यह भी पढ़ें: Dhamtari latest news : भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए हजारों पेड़ों की बलि, जिला प्रशासन बेखबर

ग्रामीणों का ज्ञापन ले लिया गया है: इस सम्बंध में धमतरी अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक का कहना है कि "दरबा के ग्रामीणों ने समस्या को लेकर ज्ञापन दिया है. इसके लिए एसडीएम को जांच के लिए भेज दिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.