धमतरी: गिरौद महानदी रेत खदान के ठेकेदार अपनी सीमा को छोड़कर दूसरी जगहों से रेत उत्खनन कर रहे हैं. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की है. ग्राम गिरौद के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा अपने सीमा क्षेत्र को छोड़कर दूसरे जगह रात में मशीन लगाकर खनन किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने शिकायत की है कि वाहनों की आवाजाही से गांव की सड़क खराब हो गई है. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. गांव के मजदूरों को लोडिंग करने नहीं दिया जाता. साथ ही ग्रामीणों को आवाज उठाने पर लूट के आरोप में अंदर कराने की धमकी दी जाती है. कुछ दिन पहले गांव के पांच मजदूरों को बेवजह प्रतिबंधात्मक धारा के तहत गिरफ्तार करवाया गया था.
पढ़ें-अवैध रेत उत्खनन: परेशान मोहल्लेवासियों ने बंद किया रास्ता
ग्राम विकास समिति करती है वसूली-कलेक्टर
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने इस संबंध में बताया कि ग्राम विकास समिति का गठन किया गया है. जिसमें कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. कुछ दिन पहले ही कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. सीमा के बाहर रेत उत्खनन के केस में कार्रवाई की जा रही है.