ETV Bharat / state

धमतरी: जिला पंचायत सदस्य से मारपीट का वीडियो वायरल, मुख्य आरोपी फरार - no action Against sand mafia

19 जून को धमतरी के जोरातराई डाभा रेत खदान में पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और 3 साथियों के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को अब भी मुख्य आरोपी को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल सकी है.

sand-mafia-fighting-with-district-panchayat-member
मारपीट का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 4:48 PM IST

धमतरी: रेत माफिया नागू चन्द्राकर की ओर से जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और 3 साथियों के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. घटना 19 जून को हुई थी. वीडियो में मारपीट का मुख्य आरोपी नागू चंद्राकर हाथ में बेल्ट लिए दिखाई दे रहा है. घटना के 7 दिन बाद वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में आरोपी जिला पंचायत सदस्य के फोन जमा करने और कपड़े उतारने के लिए धमका रहे हैं. उनके साथ मारपीट की जा रही है. जिला पंचायत सदस्य और उनके साथी को कई लोग घेर कर खड़े हैं.

रेत माफिया के मारपीट का वीडियो वायरल

बता दें कि, मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से लूट का सामान, जिसमें सोने की चेन और अंगूठी और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस को अब भी मुख्य आरोपी की तलाश है, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.

क्या है मामला

19 जून को धमतरी के जोरातराई डाभा रेत खदान में अवैध खनन की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव अपने साथियों के साथ रेत खदान पहुंचे थे. जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और उनके साथियों को रेत माफिया नागू चन्द्राकर सहित उसके लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें खूबलाल ध्रुव सहित अन्य लोगों को गंभीर चोट आई थी.

पढ़ें: सूरजपुर: हाथियों की मौत के मामले में जांच हुई तेज, राज्यस्तरीय 5 सदस्यीय टीम पहुंची प्रतापपुर

सरकार पर संरक्षण के आरोप

घटना के सामने आने के बाद सरकार पर माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगे थे. आदिवासी समाज और बीजेपी ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिसके बाद लगातार पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव था. पुलिस ने घटना में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

CM ने लिया संज्ञान

आदिवासी समाज और भाजपा के विरोध के बाद मामले में CM भूपेश बघेल ने भी संज्ञान लिया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रेत सहित अन्य सभी तरह के माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए थे.

धमतरी: रेत माफिया नागू चन्द्राकर की ओर से जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और 3 साथियों के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. घटना 19 जून को हुई थी. वीडियो में मारपीट का मुख्य आरोपी नागू चंद्राकर हाथ में बेल्ट लिए दिखाई दे रहा है. घटना के 7 दिन बाद वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में आरोपी जिला पंचायत सदस्य के फोन जमा करने और कपड़े उतारने के लिए धमका रहे हैं. उनके साथ मारपीट की जा रही है. जिला पंचायत सदस्य और उनके साथी को कई लोग घेर कर खड़े हैं.

रेत माफिया के मारपीट का वीडियो वायरल

बता दें कि, मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से लूट का सामान, जिसमें सोने की चेन और अंगूठी और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस को अब भी मुख्य आरोपी की तलाश है, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.

क्या है मामला

19 जून को धमतरी के जोरातराई डाभा रेत खदान में अवैध खनन की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव अपने साथियों के साथ रेत खदान पहुंचे थे. जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और उनके साथियों को रेत माफिया नागू चन्द्राकर सहित उसके लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें खूबलाल ध्रुव सहित अन्य लोगों को गंभीर चोट आई थी.

पढ़ें: सूरजपुर: हाथियों की मौत के मामले में जांच हुई तेज, राज्यस्तरीय 5 सदस्यीय टीम पहुंची प्रतापपुर

सरकार पर संरक्षण के आरोप

घटना के सामने आने के बाद सरकार पर माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगे थे. आदिवासी समाज और बीजेपी ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिसके बाद लगातार पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव था. पुलिस ने घटना में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

CM ने लिया संज्ञान

आदिवासी समाज और भाजपा के विरोध के बाद मामले में CM भूपेश बघेल ने भी संज्ञान लिया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रेत सहित अन्य सभी तरह के माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.