ETV Bharat / state

SPECIAL: 'कर्ज लेकर सब्जियां लगाई थीं, अगर ऐसा ही रहा तो बर्बाद हो जाएंगे' - कोविड-19 की महामारी से किसान परेशान

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया थम गई है. कोविड-19 महामारी की वजह से बाजारों को बंद कर दिया गया हैं, जिससे इसका सीधा असर अब सब्जी उत्पादकों पर पड़ा है. ऐसे में धमतरी के किसानों का हाल बेहाल है. सब्जी की फसलें खेतों पर ही सड़ रही हैं, जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं.

vegitable-market-down-in-dhamtari-farmers-are-worry
सब्जी उगाने वाले किसान परेशान
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 9:20 PM IST

धमतरी: अपनी फसल को खराब होता देख किसानों का कलेजा फटने लगा है. लॉक डाउन उनकी मेहनत और उम्मदों पर ग्रहण बनकर आया है. कोविड-19 महामारी की वजह से स्थानीय स्तर पर भी अधिकतर बाजारों को बंद कर दिया गया है. जिसका खामियाजा किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है.

सब्जी उगाने वाले किसान परेशान

धमतरी के किसान भी बहुत परेशान हैं. इनकी सब्जी की फसल खेत में सड़ रही है. किसानों ने बताया कि कोरोना वायरस और लॉक डाउन की वजह से सब्जी उत्पादकों पर आफत टूट पड़ी है. लॉकडाउन की वजह से सब्जियों की खपत कम हो गई है, जिससे किसानों को फसल की सही कीमत भी नहीं मिल रही. साथ ही सीमाएं सील होने के कारण दूसरे जिले और राज्यों में भी सप्लाई संभव नहीं हो रही है, जिससे किसानों की सब्जियां खराब हो रही हैं. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि मजदूरों को पेमेंट करने के भी रुपए नहीं बचे हैं.

vegitable market down in dhamtari farmers are worry
खेतों पर सूख गए बैगन

'2-3 रुपए में भी कोई लौकी खरीदने को तैयार नहीं'

सब्जी किसान अरुण सार्वा ने बताया कि उन्होंने तकरीबन 250 एकड़ में सब्जियों की खेती की. किसानों की बाड़ी में खीरा, लौकी, बैगन, टमाटर और सेमी निकल रहा है, लेकिन लॉकडाउन के कारण मजदूरों ने काम बंद कर दिया है. बाजारों का भी ठिकाना नहीं है और न ही अब कोई खरीदार आ रहा है. वहीं दिनेश देवागंन ने बताया कि हालात यह है कि कोई भी 2 से 3 रुपए किलो में लौकी खरीदने को तैयार नहीं है. कर्ज लेकर वे किसानी कर रहे हैं, अगर ऐसा ही रहा तो वह बर्बाद हो जाएंगे.

vegitable market down in dhamtari farmers are worry
खेत पर सड़ रहे टमाटर

कौन खरीदेगा हमारी फसल... ?

सब्जी बाजारों में लौकी, टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दाम अभी भी कम नहीं हुए. लेकिन लॉकडाउन की वजह से जो सब्जी के ठेकेदार थे, वह ग्रामीण इलाकों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे किसानों की सब्जी बाजार तक नहीं पहुंच रही है.

vegitable market down in dhamtari farmers are worry
टमाटर खेत पर सड़ रहे

किसानों की माथे पर पर चिंता की लकीरें

इस देशव्यापी संकट ने किसानों की जिंदगी में अंधेरा ला दिया है, किसानों ने जो सुबह शाम खून पासीना एक करके मेहनत की थी, उन मेहनतकश किसानों की झोली में कोरोना और लॉकडाउन ने दुख डाल दिया है. अब इन किसानों की आंखें सरकार की ओर टकटकी लगाए मदद की आस में हैं कि उन्हें कुछ मदद मिले और मुस्कान लौट सके.

vegitable market down in dhamtari farmers are worry
मिर्च की फसल खराब

धमतरी: अपनी फसल को खराब होता देख किसानों का कलेजा फटने लगा है. लॉक डाउन उनकी मेहनत और उम्मदों पर ग्रहण बनकर आया है. कोविड-19 महामारी की वजह से स्थानीय स्तर पर भी अधिकतर बाजारों को बंद कर दिया गया है. जिसका खामियाजा किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है.

सब्जी उगाने वाले किसान परेशान

धमतरी के किसान भी बहुत परेशान हैं. इनकी सब्जी की फसल खेत में सड़ रही है. किसानों ने बताया कि कोरोना वायरस और लॉक डाउन की वजह से सब्जी उत्पादकों पर आफत टूट पड़ी है. लॉकडाउन की वजह से सब्जियों की खपत कम हो गई है, जिससे किसानों को फसल की सही कीमत भी नहीं मिल रही. साथ ही सीमाएं सील होने के कारण दूसरे जिले और राज्यों में भी सप्लाई संभव नहीं हो रही है, जिससे किसानों की सब्जियां खराब हो रही हैं. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि मजदूरों को पेमेंट करने के भी रुपए नहीं बचे हैं.

vegitable market down in dhamtari farmers are worry
खेतों पर सूख गए बैगन

'2-3 रुपए में भी कोई लौकी खरीदने को तैयार नहीं'

सब्जी किसान अरुण सार्वा ने बताया कि उन्होंने तकरीबन 250 एकड़ में सब्जियों की खेती की. किसानों की बाड़ी में खीरा, लौकी, बैगन, टमाटर और सेमी निकल रहा है, लेकिन लॉकडाउन के कारण मजदूरों ने काम बंद कर दिया है. बाजारों का भी ठिकाना नहीं है और न ही अब कोई खरीदार आ रहा है. वहीं दिनेश देवागंन ने बताया कि हालात यह है कि कोई भी 2 से 3 रुपए किलो में लौकी खरीदने को तैयार नहीं है. कर्ज लेकर वे किसानी कर रहे हैं, अगर ऐसा ही रहा तो वह बर्बाद हो जाएंगे.

vegitable market down in dhamtari farmers are worry
खेत पर सड़ रहे टमाटर

कौन खरीदेगा हमारी फसल... ?

सब्जी बाजारों में लौकी, टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दाम अभी भी कम नहीं हुए. लेकिन लॉकडाउन की वजह से जो सब्जी के ठेकेदार थे, वह ग्रामीण इलाकों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे किसानों की सब्जी बाजार तक नहीं पहुंच रही है.

vegitable market down in dhamtari farmers are worry
टमाटर खेत पर सड़ रहे

किसानों की माथे पर पर चिंता की लकीरें

इस देशव्यापी संकट ने किसानों की जिंदगी में अंधेरा ला दिया है, किसानों ने जो सुबह शाम खून पासीना एक करके मेहनत की थी, उन मेहनतकश किसानों की झोली में कोरोना और लॉकडाउन ने दुख डाल दिया है. अब इन किसानों की आंखें सरकार की ओर टकटकी लगाए मदद की आस में हैं कि उन्हें कुछ मदद मिले और मुस्कान लौट सके.

vegitable market down in dhamtari farmers are worry
मिर्च की फसल खराब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.