ETV Bharat / state

फिर धमतरी पहुंचे दो दंतैल हाथी, फसल को पहुंचा रहे नुकसान

दो दंतैल हाथी धमतरी के मगरलोड क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. महीनेभर से हाथियों का यह दल जिले के नगरी और मगरलोड क्षेत्र में जंगल-जंगल भटक रहे हैं. हाथियों ने किसी को नुकसान, तो नहीं पहुंचाया है, लेकिन फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

हाथी की धमक
author img

By

Published : May 16, 2019, 11:48 PM IST

धमतरी: गरियाबंद जिले से होते हुए फिर दो दंतैल हाथी धमतरी के मगरलोड क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. दंतैल हाथी कपालफोड़ी और नारधा गांवों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. महीनेभर से हाथियों का यह दल जिले के नगरी और मगरलोड क्षेत्र में जंगल-जंगल भटक रहे हैं.

फिर धमतरी पहुंचे दो दंतैल हाथी

इससे पहले दंतैल नगरी के ग्राम रिसगांव, खल्लारी, आमझर और चमेदा में किसानों के खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा चुके हैं. इसके बाद ये हाथी गरियाबंद चले गए थे. पखवाड़ेभर बाद फिर हाथी लौटकर मगरलोड के कुंडेल गांव में आ धमके और किसानों के खेतों को नुकसान पहुंचाया. हालांकि इसके बाद दोनों हाथी गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में चले गए थे, लेकिन अब फिर ये हाथी लौट आए हैं. हाथियों ने किसी को नुकसान, तो नहीं पहुंचाया है, लेकिन फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

दहशत में ग्रामीण
इन हाथियों के आने से ग्रामीणों दहशत में है. किसानों का कहना है कि वन विभाग को जानकारी देने के बावजूद वन अमला 2 घंटे देर से पहुंचा. बहरहाल, किसान डर के कारण खेतों में काम करना बंद कर दिए हैं, तो वहीं शासन से नुकसान की भरपाई करने की मांग कर रहे हैं.

धमतरी: गरियाबंद जिले से होते हुए फिर दो दंतैल हाथी धमतरी के मगरलोड क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. दंतैल हाथी कपालफोड़ी और नारधा गांवों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. महीनेभर से हाथियों का यह दल जिले के नगरी और मगरलोड क्षेत्र में जंगल-जंगल भटक रहे हैं.

फिर धमतरी पहुंचे दो दंतैल हाथी

इससे पहले दंतैल नगरी के ग्राम रिसगांव, खल्लारी, आमझर और चमेदा में किसानों के खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा चुके हैं. इसके बाद ये हाथी गरियाबंद चले गए थे. पखवाड़ेभर बाद फिर हाथी लौटकर मगरलोड के कुंडेल गांव में आ धमके और किसानों के खेतों को नुकसान पहुंचाया. हालांकि इसके बाद दोनों हाथी गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में चले गए थे, लेकिन अब फिर ये हाथी लौट आए हैं. हाथियों ने किसी को नुकसान, तो नहीं पहुंचाया है, लेकिन फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

दहशत में ग्रामीण
इन हाथियों के आने से ग्रामीणों दहशत में है. किसानों का कहना है कि वन विभाग को जानकारी देने के बावजूद वन अमला 2 घंटे देर से पहुंचा. बहरहाल, किसान डर के कारण खेतों में काम करना बंद कर दिए हैं, तो वहीं शासन से नुकसान की भरपाई करने की मांग कर रहे हैं.

Intro:गरियाबंद जिले से होते हुए एक बार फिर दो दंतैल हाथी धमतरी जिले में मगरलोड क्षे़त्र में पहुँच चुका है.दतैल हाथी सुबह से ही मगरलोड इलाके में मौजूद है और कपालफोड़ी,नारधा गांवों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.इधर हाथी के वापस आ जाने से ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल है.
दरअसल तकरीबन महीनेभर से हाथियों का यह दल जिले के नगरी और मगरलोड क्षेत्र में जंगल जंगल भटक रहे है.पहले नगरी के ग्राम रिसगांव खल्लारी सहित आमझर और चमेदा में किसानों के खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया था.बाद इसके ये हाथी वापस गरियाबंद चले गए थे.इस बीच पखवाड़ेभर बाद फिर से यहां हाथी लौटकर मगरलोड के कुण्डेल गांव में आ धमका था और किसानों के खेतों को भी नुकसान पहुंचा दिया था.हालांकि इसके बाद दोनों हाथी गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में चला गया था लेकिन अब फिर ये हाथी लौट आए है.हाथियों ने किसी को नुकसान तो नही पहुंचाया है लेकिन खेतों में खड़ी फसल को जरूर उत्पात कर नुकसान पहुंचा रहे है.
आज सुबह ही इन हाथियों को कपालफोड़ी,नारधा गांव मंडराते देखा गया जिसकी एक बार फिर ग्रामीणों में दहशत है.किसानो का कहना है कि वन विभाग को सुबह से जानकारी दे दी गयी थी मगर वन अमला की टीम तकरीबन 2 घंटे बाद पहुंची है.बहरहाल किसान डर के कारण खेतों में काम करना बंद किए है तो वही वनविभाग शासन से नुकसान की भरपाई कराने की बात कर रहे है.Body:बाइट...1किसान
बाइट...2 वाय. के.डहरिया


अभिमन्यु नेताम कुरुद 9907441955Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.