धमतरी: एक ट्रक मालिक ने अपने ट्रक चालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मालिक का कहना है कि लखनपुरी से धान भरकर कुरूद राइस मिल जाने के लिए निकले ट्रक ड्राइवर ने ट्रक में रखे 700 कट्टा धान में से 150 कट्टा धान बेच कर फरार हो गया हैं. ट्रक सिहावा चौक में खड़ी मिली है. वाहन मालिक को जानकारी मिलने पर उसने थाना सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि ट्रक मालिक की शिकायत पर सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धारा 407 अमानत में खयानत के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. साथ ही फरार ड्राइवर को भी खोजने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
पढ़ें: वादे की ओर भूपेश सरकार के कदम, चिटफंड कंपनी की संपत्ती कुर्क, निवेशकों को करोड़ों का भुगतान
ट्रक मालिक ने शिकायत में विस्तार से बताया मामला
ट्रक मालिक वीरेंद्र पासवान ने बताया कि ड्रायवर जीवन साहू जय जवान चौक तेलीबांधा का निवासी है. 21 अक्टूबर से उनका ट्रक चला रहा है. 10 नवंबर को छत्तीसगढ राज्य सहकारी वितरण संघ मर्यादित मुख्यालय रायपुर केन्द्र लखनपुरी जिला कांकेर में धान लोड करने के लिए ट्रक लेकर निकला था. 10 नवंबर की दोपहर 11 बजे कुरूद स्थित विजय फूड में ले जाने के लिए 700 बोरा लगभग 265.14 क्विंटल धान लोड कर कुरूद के लिये निकला था. लेकिन वाहन के साथ वह वहां पहुंचा नहीं.
11 नवंबर की सुबह विजय फुड कुरूद के मुंशी ने फोन कर बताया कि ट्रक सिहावा चौक धमतरी के पास मेन रोड में खड़ी है. ट्रक में कोई ड्रायवर नहीं है. मालिक अपने साथी विक्रम सिंग के ट्रक के पास पहुंचे. विजय फूड का मुंशी भी वहां मौजूद था. तीनों ने जब ट्रक में भरी धान को चेक किया तो करीब 150 बोरा धान ट्रक से गायब था. ड्रायवर जीवन साहू ने धान को कहीं बेच कर पैसा लेकर फरार हो गया है.