धमतरी: धमतरी जिले में गंगरेल बांध घूमने आये सैलानी फोटो और सेल्फी के चक्कर में अपनी जान से खेल रहे हैं. बांध के गेट अभी खुले हुए है. तेज बहाव के साथ पानी नदी में जा रहा है. ये सब देखने आए लोगों में से कुछ लोग गहरे पानी तक उतर जाते है. कोई 30 फीट ऊंची दीवार पर पैर लटका कर बैठ कर फोटो खिंचवा रहा होता है. यहां जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. समस्या ये भी है कि ऐसे लापरवाह लोगों को रोकने के लिए न कोई चेतावनी बोर्ड है न. पुलिस या होम गार्ड का कोई स्टाफ मौजूद है.
बांध के गेट खोले गए : दरअसल इन दिनों भारी के चलते बांध के गेट खोले गए हैं. जिसका नजारा देखने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. उनमें से कुछ सैलानी अपनी जान जोखिम में डालकर खतरों वाली जगह पर फोटो और सेल्फी में मशगूल हैं. ना तो यहां पर प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था की गई है और ना ही यहां पर बल तैनात किए गए हैं. इसी वजह से सैलानी अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भगवान राम पर राजनीति: कांग्रेस ने अरुण साव को दिया नोटिस, बीजेपी ने किया वार
व्यू प्वाइंट बना गंगरेल बांध का नजारा: बता दें कि गंगरेल बांध का नजारा देखने के लिए व्यू प्वाइंट बनाया गया है. इसके बाद भी लोग किनारे बने दीवारों पर चढ़कर नजारा को अपने कैमरे में कैद करते हैं. लेकिन उन्हें क्या पता हादसा बताकर नहीं आती है. कभी भी कुछ भी घटना हो सकती है. दीवार की ऊंचाई 30 फिट से ऊपर है. वही दीवार के किनारे पत्थरों का ढेर भी है. जहां से पानी का बहाव तेजी से महानदी में बना हुआ है. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कैसे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर खिलवाड़ कर रहे हैं.
इस संबंध में एडिशनल एसपी का कहना है कि पूर्व में भी सैलानियों को निर्देशित किया गया है कि उस क्षेत्र में ना जाए. वहां पर रेस्क्यू टीम भी लगाई गई है. रुद्री पुलिस बल भी मौजूद रहती है. समय-समय पर कार्रवाई की जाती है.