धमतरी: जिले में पुलिस प्रशासन की तरफ से किए गए काम की तारीफ हो रही है. एसपी मनीषा अपनी गाड़ी से गंगरेल रोड की तरफ से धमतरी की आ रही थी. उन्हें रोड किनारे एक थैला नजर आया. उन्होंने गाड़ी रोककर थैले की जांच कराई. थैला सुरक्षित होने पर पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.
थैले में नकद रकम सहित कुछ जरूरी कागजात थे. एसपी मनीषा ने पुलिस टीम को तुरंत थैला के स्वामी का पता लगाने के आदेश दिए. जांच में यह बात सामने आई कि थैला का स्वामी अर्जुन सिंह है. जो गोकुलपुर का रहने वाला है. उन्होंने अजुर्न से बातचीत की तो उसने पुलिस को थैले के गुम होने की बात बताई. पुलिस ने वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने पर अर्जुन को उसका थैला दे दिया.
पढ़ें : रायपुर महापौर ने अधिकारियों को आखिर क्यों लगाई फटकार ?
धमतरी पुलिस को दिया धन्यवाद
एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि उस थैले को देख उन्हें यह एहसास हुआ कि किसी जरूरतमंद का सामान गुम गया है. थैला वापस पाकर अर्जुन सिंह कोर्राम बहुत खुश हुआ. उसने धमतरी पुलिस को धन्यवाद दिया.