ETV Bharat / state

धमतरी में युवक ने पिता और दादी को उतारा मौत के घाट - हत्या का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

धमतरी के करेली बड़ी चौकी के चंदना गांव में हुए डबल मर्डर (Double murder) मामले से पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को अभनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का पिता और दादी से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. इससे नाराज होकर युवक ने लकड़ी की बट्टे से पिता और दादी की हत्या कर मां की साड़ी पहनकर भाग गया था.

Murder accused arrested
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 11:00 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 11:05 PM IST

धमतरी: मगरलोड थाना क्षेत्र के करेली बड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम चंदना में हुए डबल मर्डर केस के आरोपी (महेश वर्मा) युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार रात युवक की किसी बात को लेकर पिता पन्ना लाल वर्मा और दादी त्रिवेणी वर्मा के साथ बहस हो गई थी. गुस्से में आकर युवक ने लकड़ी के पट्टे से मारकर पिता और दादी की हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी मां की साड़ी पहनकर भाग गया था. सुबह घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद ली थी. घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

सौतेले पिता ने 2 साल की मासूम बेटी को बनाया हवस का शिकार

मां ने दर्ज कराई थी एफआईआर

मंगलवार रात महेश वर्मा ने अपने पिता पन्ना लाल वर्मा और दादी त्रिवेणी वर्मा को लकड़ी की बट्टे से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर फरार हो गया था. जिसकी सुबह बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर मगरलोड टीआई प्रणाली वैद्य, करेली बड़ी चौकी प्रभारी संतोष साहू घटना स्थल पर पहुंचे. शव के पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया था. उसकी मां प्रार्थिया रेखा वर्मा ने बेटे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

रायपुर के मॉडल युवक पर लंदन की महिला से 15 लाख ठगने का आरोप

आरोपी की दिमागी हालत खराब

मगरलोड थाना ( Magarload police station) प्रभारी प्रणाली वैध ने बताया कि घटनास्थल के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली थी. घटना से 2 किलोमीटर दूर गांव के बांधा तालाब के पास अरोपी की मां की साड़ी मिली. आरोपी महेश वर्मा की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. मंगलवार की रात कमरा बंद कर रखा था. पानी पीने के लिए उठा तो पिता और दादी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. आरोपी महेश वर्मा गुस्से में आकर घर में रखे लकड़ी के बट्टे से दोनों के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया. हमले में दोनों की मौत हो गई थी. हत्या के बाद पकड़े जाने की डर से अपनी मां की साड़ी पहनकर घर से भाग गया था. साड़ी को बांधा तालाब के पास फेंक कर मेन रोड होते हुए अभनपुर भाग गया था.

धमतरी: मगरलोड थाना क्षेत्र के करेली बड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम चंदना में हुए डबल मर्डर केस के आरोपी (महेश वर्मा) युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार रात युवक की किसी बात को लेकर पिता पन्ना लाल वर्मा और दादी त्रिवेणी वर्मा के साथ बहस हो गई थी. गुस्से में आकर युवक ने लकड़ी के पट्टे से मारकर पिता और दादी की हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी मां की साड़ी पहनकर भाग गया था. सुबह घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद ली थी. घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

सौतेले पिता ने 2 साल की मासूम बेटी को बनाया हवस का शिकार

मां ने दर्ज कराई थी एफआईआर

मंगलवार रात महेश वर्मा ने अपने पिता पन्ना लाल वर्मा और दादी त्रिवेणी वर्मा को लकड़ी की बट्टे से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर फरार हो गया था. जिसकी सुबह बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर मगरलोड टीआई प्रणाली वैद्य, करेली बड़ी चौकी प्रभारी संतोष साहू घटना स्थल पर पहुंचे. शव के पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया था. उसकी मां प्रार्थिया रेखा वर्मा ने बेटे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

रायपुर के मॉडल युवक पर लंदन की महिला से 15 लाख ठगने का आरोप

आरोपी की दिमागी हालत खराब

मगरलोड थाना ( Magarload police station) प्रभारी प्रणाली वैध ने बताया कि घटनास्थल के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली थी. घटना से 2 किलोमीटर दूर गांव के बांधा तालाब के पास अरोपी की मां की साड़ी मिली. आरोपी महेश वर्मा की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. मंगलवार की रात कमरा बंद कर रखा था. पानी पीने के लिए उठा तो पिता और दादी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. आरोपी महेश वर्मा गुस्से में आकर घर में रखे लकड़ी के बट्टे से दोनों के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया. हमले में दोनों की मौत हो गई थी. हत्या के बाद पकड़े जाने की डर से अपनी मां की साड़ी पहनकर घर से भाग गया था. साड़ी को बांधा तालाब के पास फेंक कर मेन रोड होते हुए अभनपुर भाग गया था.

Last Updated : Apr 15, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.