धमतरी/कुरुद: कोरोना महामारी संक्रमण के बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन से सेन समाज के लोग प्रभावित हुए हैं. सेलून बंद होने की वजह से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट है. लॉकडाउन में इस वर्ग के लोग काफी परेशान हैं.
लॉक डाउन का पालन करते हुए समाज के लोगों ने सेलून बंद तो रखा है, लेकिन अब आर्थिक तंगी से उनकी परेशानी बढ़ गई है. इस समस्या को लेकर सेन समाज धमतरी के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार
छोटी-छोटी गुमटियों और दुकानों में सेविंग और हेयर कटिंग कर अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था करने वाले सेन(नाई) समाज के लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बंदोबस्त के तहत गंवई कार्य(हजामत) भी बंद रखा गया है, जिससे आर्थिक समस्या से गुजरना पड़ रहा है. जिससे राहत देने जिले के नाई (सेन) समाज के लोगों को आर्थिक सहायता और सेलून दुकान , गंवाई कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति की मांग मुख्यमंत्री से की गई है.