धमतरीः जिला प्रशासन ने सदर बाजार के सड़क चौड़ीकरण के प्रयास में तेजी लाया है. इसके लिए राजस्व अमले ने सर्वे कराया है. कलेक्टर रजत बंसल इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
दरअसल, धमतरी जिला बनने के बाद से ही सदर बाजार के सड़क चौड़ीकरण का मसला रुका हुआ था. कई बार नापजोख और सीमांकन के बावजूद परिणाम शून्य रहा. कलेक्टर रजत बंसल के पदभार संभालने के बाद इस कार्य में तेजी आई है. कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले की टीम ने इस मार्ग का नाप जोख किया.
लिया जाएगा फीडबैक
इसे लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. प्रशासन ने व्यापारियों से सहयोग करने की अपील की है. कलेक्टर का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर इस कार्य का फीडबैक लिया जाएगा. पूरी कोशिश रहेगी कि सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द से जल्द पूरा हो, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके.
बनी है ट्रैफिक जाम की समस्या
बता दें कि आए दिन इस मार्ग में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है, जिसके कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इससे बाजार के व्यापारियों को भी आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है.