ETV Bharat / state

धमतरी के भटगांव में देवांगन समाज के भवन पर क्यों फूटा ग्रामीणों का गुस्सा ? - सामुदायिक भवन

Road Jam Of Villagers In Bhatgaon भटगांव में देवांगन समाज के स्वीकृत सामुदायिक भवन को लेकर नाराज ग्राम पंचायत के लोगों ने चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम से पहले ग्रामीणों ने प्रशासन से पंचायत भवन को हटाने की मांग भी रखी जिसे प्रशासन ने मान लिया. Anger Erupted At Community Hall Of Devangan Society

Road Jam Of Villagers In Bhatgaon
देवांगन समाज के भवन निर्माण पर फूटा गुस्सा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 19, 2023, 10:42 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 11:03 PM IST

धमतरी के भटगांव में देवांगन समाज का आंदोलन

धमतरी:ग्राम पंचायत भटगांव में देवांगन समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. ग्रामीणों के चक्काजाम से घबराई पंचायत ने आनन फानन में बैठक बुलाई. बैठक में पंचों ने हस्ताक्षर कर देवांगन सामुदायिक भवन को आवंटित जमीन वापस ले ली. जमीन वापस लेने के संबंध में पंचों ने तहसीलदार को भी एक चिट्ठी सौंपी. चिट्ठी में सरपंच और उपसरपंच को बर्खास्त करने की भी जानकारी 16 पंचों ने प्रशासन को दी.

देवांगन समाज के पंचायत भवन को लेकर विवाद: पंचायत भवन के निर्माण को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहा था. मगंलवार को ग्रामसभा की बैठक होने वाली थी. बैठक से पहले ही ग्रामीणों ने गांव में घूम घूमकर दुकानें बंद करा दी. नाराज ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. ग्रामीणों की शिकायत थी कि सरपंच और उपसरपंच ने बिना पंचों की सहमति के जमीन का आवंटन किया था. देवांगन समाज के सायुदायिक भवन निर्माण के लिए डीएमएफ फंड से 25 लाख खर्च किए जाने थे.

विवाद पर बोले सरपंच: सरपंच बोधन ध्रुव ने कहा कि भवन के लिए जमीन का प्रस्ताव पूर्व सरपंच के कार्यकाल में लाया गया था. वर्तमान में राशि स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें सभी की सहमति थीे. 16 पंचों के विवाद खड़ा करने पर सरपंच ने कहा कि फर्जी तरीके से प्रस्ताव लाकर सामुदायिक भवन निर्माण कराने की तैयारी गलत है. विवाद खत्म होने के बाद भटगांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर देवांगन समाज का सामुदायिक भवन यहां पंच और सरपंच की मिलीभगत से बनता तो आगे विवाद थमता नहीं बढ़ता ही जाता.

दिव्यांगों के लिए संचालित भवन पर विवाद,सरपंच पति पर धमकाने का आरोप
दुर्ग में कार में लटकाकर युवक को घसीटने वाले गिरफ्तार, जानिए क्या था पूरा विवाद ?
धमतरी नगर निगम ने चलाया दुकानों पर बुलडोजर, जानिए क्यों गुस्से में आया निगम ?

धमतरी के भटगांव में देवांगन समाज का आंदोलन

धमतरी:ग्राम पंचायत भटगांव में देवांगन समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. ग्रामीणों के चक्काजाम से घबराई पंचायत ने आनन फानन में बैठक बुलाई. बैठक में पंचों ने हस्ताक्षर कर देवांगन सामुदायिक भवन को आवंटित जमीन वापस ले ली. जमीन वापस लेने के संबंध में पंचों ने तहसीलदार को भी एक चिट्ठी सौंपी. चिट्ठी में सरपंच और उपसरपंच को बर्खास्त करने की भी जानकारी 16 पंचों ने प्रशासन को दी.

देवांगन समाज के पंचायत भवन को लेकर विवाद: पंचायत भवन के निर्माण को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहा था. मगंलवार को ग्रामसभा की बैठक होने वाली थी. बैठक से पहले ही ग्रामीणों ने गांव में घूम घूमकर दुकानें बंद करा दी. नाराज ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. ग्रामीणों की शिकायत थी कि सरपंच और उपसरपंच ने बिना पंचों की सहमति के जमीन का आवंटन किया था. देवांगन समाज के सायुदायिक भवन निर्माण के लिए डीएमएफ फंड से 25 लाख खर्च किए जाने थे.

विवाद पर बोले सरपंच: सरपंच बोधन ध्रुव ने कहा कि भवन के लिए जमीन का प्रस्ताव पूर्व सरपंच के कार्यकाल में लाया गया था. वर्तमान में राशि स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें सभी की सहमति थीे. 16 पंचों के विवाद खड़ा करने पर सरपंच ने कहा कि फर्जी तरीके से प्रस्ताव लाकर सामुदायिक भवन निर्माण कराने की तैयारी गलत है. विवाद खत्म होने के बाद भटगांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर देवांगन समाज का सामुदायिक भवन यहां पंच और सरपंच की मिलीभगत से बनता तो आगे विवाद थमता नहीं बढ़ता ही जाता.

दिव्यांगों के लिए संचालित भवन पर विवाद,सरपंच पति पर धमकाने का आरोप
दुर्ग में कार में लटकाकर युवक को घसीटने वाले गिरफ्तार, जानिए क्या था पूरा विवाद ?
धमतरी नगर निगम ने चलाया दुकानों पर बुलडोजर, जानिए क्यों गुस्से में आया निगम ?
Last Updated : Dec 19, 2023, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.