धमतरी:ग्राम पंचायत भटगांव में देवांगन समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. ग्रामीणों के चक्काजाम से घबराई पंचायत ने आनन फानन में बैठक बुलाई. बैठक में पंचों ने हस्ताक्षर कर देवांगन सामुदायिक भवन को आवंटित जमीन वापस ले ली. जमीन वापस लेने के संबंध में पंचों ने तहसीलदार को भी एक चिट्ठी सौंपी. चिट्ठी में सरपंच और उपसरपंच को बर्खास्त करने की भी जानकारी 16 पंचों ने प्रशासन को दी.
देवांगन समाज के पंचायत भवन को लेकर विवाद: पंचायत भवन के निर्माण को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहा था. मगंलवार को ग्रामसभा की बैठक होने वाली थी. बैठक से पहले ही ग्रामीणों ने गांव में घूम घूमकर दुकानें बंद करा दी. नाराज ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. ग्रामीणों की शिकायत थी कि सरपंच और उपसरपंच ने बिना पंचों की सहमति के जमीन का आवंटन किया था. देवांगन समाज के सायुदायिक भवन निर्माण के लिए डीएमएफ फंड से 25 लाख खर्च किए जाने थे.
विवाद पर बोले सरपंच: सरपंच बोधन ध्रुव ने कहा कि भवन के लिए जमीन का प्रस्ताव पूर्व सरपंच के कार्यकाल में लाया गया था. वर्तमान में राशि स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें सभी की सहमति थीे. 16 पंचों के विवाद खड़ा करने पर सरपंच ने कहा कि फर्जी तरीके से प्रस्ताव लाकर सामुदायिक भवन निर्माण कराने की तैयारी गलत है. विवाद खत्म होने के बाद भटगांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर देवांगन समाज का सामुदायिक भवन यहां पंच और सरपंच की मिलीभगत से बनता तो आगे विवाद थमता नहीं बढ़ता ही जाता.