धमतरी : छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी के बाद राजनीतिक भूचाल मचा हुआ है. भाजपा कांग्रेस की आमने सामने की लड़ाई चल रही है. कांग्रेस पार्टी इसे सत्ता का दुरुपयोग बता रही है तो भाजपा इसे भ्रष्टाचार पर सही कार्रवाई बता रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बड़ा बयान दे दिया है.
ईडी को लेकर रमन सिंह का बड़ा बयान : कम समय के दौरे पर धमतरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि '' ईडी की कार्रवाई का छत्तीसगढ़ की राजनीति पर बड़ा असर पड़ने वाला है. जैसे एक बोफोर्स कांड से दिल्ली की सरकार गिर गई थी. वैसे ही छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई से भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है और इसका भाजपा को चुनावी फायदा होगा.''
''राजनीति पर पड़ने वाला है बड़ा असर'' : डॉ रमन सिंह ने कहा कि ''ईडी की कार्रवाई का छत्तीसगढ़ की राजनीति पर बड़ा असर पड़ने वाला है.'' रमन सिंह की माने तो जिस तरह से बोफोर्स घोटाला सामने आने के बाद दिल्ली की सरकार डगमगा गई थी. ठीक उसी तरह से ईडी की कार्रवाई में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं जिस तरह के खुलासे हो रहे हैं उससे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भी डगमगाएगी.आने वाले चुनाव में इसका सीधा लाभ भाजपा को होगा.''
ये भी पढ़ें- धमतरी में जनपद पंचायत अध्यक्ष की अविश्वास प्रस्ताव में गई कुर्सी
कांग्रेस अधिवेशन पर भी दिया बयान : पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि '' कांग्रेस के इस अधिवेशन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बड़े नेता आएंगे चर्चा करेंगे. लेकिन ईडी और सीडी की जो कार्रवाई चल रही है. उससे आगामी चुनाव में जरूर फर्क पड़ेगा. छत्तीसगढ़ की जनता को पता चल रहा है कि करप्शन की सरकार है. एक बोफोर्स कांड से दिल्ली की सरकार गिर गई थी. वैसे ही छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई से भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है. उन्होंने कहा आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ उनकी सरकार बनेगी.''