धमतरी: छत्तीसगढ़ अभिकर्ता और उपभोक्ता सेवा संघ लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. एक बार फिर धमतरी में संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार से उनका डूबा हुआ पैसा दिलाने की मांग की है.
कांग्रेस ने कार्रवाई का दिया था आश्वासन
इनका का कहना है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपने जन घोषणा पत्र क्रमांक 34 में कहा था कि छत्तीसगढ़ में अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो वे कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए निवेशकों को पैसा वापस कराएंगे. इस पर विश्वास करके निवेशकों ने कांग्रेस को वोट देकर सरकार बनाने में अपनी सहयोग किया है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने लगभग 2 साल बीतने जा रहा है लेकिन अब सरकार अपनी वायदे भूल गई है. फिलहाल संगठन की ओर से मांग किया गया है कि छतीसगढ़ सरकार चिटफंड कंपनियों में फंसे पैसा वापस दिलाने के लिए ठोस पहल करें.
निवेशकों ने प्रदेश सरकार से गुजारिश की है कि सरकार नशीली पदार्थों में अतिरिक्त टैक्स लगाकर और आपदा कोष से पैसा उन्हें दिला सकती है.