धमतरीः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मौजूदा समय में गड्ढों पर सियासत (Politics over potholes) जोरों पर है. दरअसल, इसमें भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने-सामने है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी नेशनल हाईवे (National Highway) पर गड्ढे भरने की मुहिम चलाते हुए विरोध जता रही है. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रही है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा अपने ही केंद्र सरकार (Central government) को आईना दिखाने वाला काम कर रही है. क्योंकि नेशनल हाईवे केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होती है और भाजपा उसे पाटने का काम कर रही है.
100 करोड़ वैक्सीन लगने पर धमतरी की छात्रा ने बनाया मनोरम रंगोली, कहा मोदी को थैंक्स
गड्ढों पर सियासत तेज
कहावत है कि, सियासत में सब जायज़ है. आज भाजपा ने सड़क के गढ्ढों को भरकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. तो वहीं दूसरी ओर इस प्रदर्शन के दौरान यह भी कहा जाने लगा कि हाईवे मार्ग का रिश्ता तो केंद्र सरकार के अधीन है. क्या भाजपाई इसे भूल गये? बहरहाल धमतरी शहर की सड़कों के साथ-साथ जिले की सड़कों में भी गढ्ढों की कमी नहीं है. जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं.
भाजपा नेताओं ने गड्ढों को भरकर किया विरोध
यही वजह है कि भाजपा ने इस गड्डों को ही मुद्दा बना लिया है. आज भाजपा के तमाम नेताओं ने सड़क के गड्डों को भरकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने सड़क के गढ्ढों को भरा, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल है. एक तरफ गढ्ढों को भरने के प्रदर्शन को लेकर भाजपाइयों की सराहना की जा रही थी. क्योंकि वाकई सड़क के गड्ढों से हादसों का खतरा बना रहता है, जिसे भरा जाना जरूरी है.
नेशनल हाईवे को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर निशाना
वहीं, दूसरी ओर यह भी कहा जाने लगा कि राष्ट्रीय राजमार्ग मतलब नेशनल हाईवे, जो कि केंद्र सरकार के अधीन है. क्या इसे भाजपाई भूल गये हैं. इस पर कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर भाजपा द्वारा सकारात्मक पहल करते हुवे नेशनल हाइवे के बड़े बड़े गड्ढों को पाटकर अपनी ही केंद्र सरकार को आईना दिखाया गया. निगम क्षेत्र के135 वर्ष पुराने गड्ढों को भी पाटने का प्रयास किया गया, लेकिन 135 वर्षो में गड्ढे इतने अधिक हो गयें हैं कि उसे पाटने की बजाए नया बनाना पड़ेगा.
भाजपाईयों ने की पदयात्रा, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
इस बीच एक नवंबर से धान खरीदी शुरू करने और दो साल का बोनस देने की मांग को लेकर धमतरी में भाजपाईयों ने पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचे. राज्यपाल के नाम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा. वहीं, पदयात्रा के दौरान भाजपा ने नेशनल हाईवे स्थित सडक के गढ्ढों को भी भरा.साथ ही प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.
दो साल का बकाया बोनस किसानों को तत्काल देने की मांग
इस दौरान भाजपा ने कहा कि जिला सहित प्रदेश में धान की कटाई मिंजाई का कार्य जोरो पर है. सामने सबसे बडा त्योहार दीपावली का है. लेकिन किसानों का जेब खाली है. जिससे किसान काफी निराश है. किसान समर्थन मूल्य पर धान बेचने सरकार का मुंह ताक रहे है. जिसके कारण भाजपाईयों ने एक नवंबर से धान खरीदी शुरू करने और दो साल का बकाया बोनस किसानों को तत्काल देने की मांग की है.