धमतरी: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में जहां एक तरफ शादी-विवाह पर रोक लग गई, वहीं कई जगहों पर चुपके-चुपके परिवार वालों ने शादी करा दी. हालांकि ग्रीन जोन जिलों में अब शादी-विवाह करने में सशर्त रियायत दे दी गई है. इस बीच धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक के एक गांव में चोरी छिपे बाल विवाह कराने की तैयारी कर ली गई थी. इसके पहले की बारात पहुंचती महिला एवं बाल विकास की टीम ने वहां पहुंचकर बाल विवाह रुकवा दिया.
दरअसल जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचना मिली थी कि, कुरूद के गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी गुपचुप तरीके से तय कर दी गई है. बाल संरक्षण अधिकारी ने कुरूद थाने के टीआई को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास की टीम और चाइल्ड लाइन की टीम ने लड़की के गांव में दबिश दी. इधर बारात आने वाला थी, लेकिन टीम ने इससे पहले परिजनों को समझाइश दी कि बाल विवाह करना कानूनन अपराध है. तब परिजनों ने लड़की का विवाह स्थगित कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़की की उम्र 17 साल है.
'बेटी के बालिग होने पर करेंगे शादी'
वहीं पुलिस और महिला एवं बाल विकास की टीम की समझाइश के बाद लड़की के परिजनों ने शपथ ली, की बेटी के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगे. परिजनों ने लड़की की शादी 5 महीने बाद करने की बात कही.
बता दें कि प्रदेश के ग्रीन जोन जिलों में शादी करने की मंजूरी दे दी गई है, लेकिन उसके लिए कई शर्तों और नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.