कवर्धा: पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कोई न कोई कार्रवाई कर रही है. जिले के बकोदा गांव के जंगलों में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने सफलता हासिल की है. मुठभेड़ में भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद की गई है. चनाव की तारीखों के एलान के बाद जिले में ये पहली मुठभेड़ है.
मामला भोरमदेव अभ्यारण्य के ग्राम बकोदा का है. जहां घने जंगल मे चली मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मुठभेड़ में जिला पुलिस बल और एसएएफ के जवान शामिल थे.
पुलिस को देर रात नक्सलियों के ग्राम बकोदा में होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद आज सुबह एसएफ और जिला पुलिस बल की टीम सुबह सर्चिंग पर रवाना हुई थी. इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद होने की खबर आई है.