धमतरी: केरेगांव रेंज के जंगल में जहर देकर 12 हिरणों के शिकार के मामले में वन विभाग ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिनों पहले मोहलाई के जंगल में पानी में यूरिया मिलाई गई थी, जिसे पीने के बाद 12 हिरणों की मौत हो गई थी. मामले में विभाग ने पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ पर पता चला कि, मामले में एक और आरोपी शामिल है. दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए डीएफओ ने आसपास के गांव में मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था. जिसके बाद मुखबिरों की सूचना पर बुधवार की शाम विभाग ने दूसरे आरोपी भोलाराम गोंड़ को भी गिरफ्तार कर लिया.
कुछ ही घंटों में गिरफ्तार हो गया था एक आरोपी
घटना के दिन विभाग ने शाम को ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. स्निफर डॉग ने एक ही बार में जांच टीम को आरोपी के घर तक पहुंचा दिया था. टीम ने आरोपी के पास से शिकार में इस्तेमाल किए जाने वाले जाल और दूसरे उपकरण सहित हिरण के सींग भी बरामद किए थे.
आरोपियों ने एक हिरण को कुछ दूर तक ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन पकड़े जाने के डर से उसे वहीं छोड़कर भाग गए थे. वहीं मामले में दूसरे आरोपी के पकड़े जाने के बाद और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.