ETV Bharat / state

देवभोग के हीरा खदानों से तस्करी जारी, 41 नग हीरे के साथ 2 गिरफ्तार - देवभोग हीरा खदान

पुलिस ने धमतरी इलाके से दो शातिर हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से देवभोग हीरा खदान से निकाले गए 41 नग हीरे भी बरामद किए गए हैं.

police arrested Diamond smugglers in dhamtari
हीरा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 11:00 PM IST

धमतरी : छत्तीसगढ़ के हीरा खदानों से बड़े पैमाने पर अभी भी तस्करी जारी है.पुलिस ने धमतरी इलाके से दो शातिर हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से देवभोग हीरा खदान से निकाले गए 41 नग हीरे भी बरामद किए गए हैं.

जिले के नगरी थाना क्षेत्र में हीरा तस्करी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों नगरी क्षेत्र के ही रहने वाले है और ये मोटरसाइकिल से गरियाबंद के देवभोग हीरा खदान से हीरे की तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है.

41 नग हीरे के साथ 2 गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि गरियाबंद के देवभोग खदान से हीरे की चोरी कर तस्करी किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ नगरी सांकरा मोड़ के पास नाकाबंदी कर उन्हें पकड़ लिया.

police arrested Diamond smugglers in dhamtari
बरामद किए गए हीरे

पढ़ें-कोरिया: युवक पर नाबालिग को अगवा कर रेप का आरोप, गिरफ्तार

गरियाबंद के रहने वाले हैं आरोपी

पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम गोपीचंद मरकाम, गहनासियार और बलिराम मेश्राम मैनपुर गरियाबंद का होना बताया.तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 41 नग हीरा बरामद हुआ. जिसे वे ग्राहकों के पास खपाने के लिए लेकर आ रहे थे.

पहले भी होती रही है हीरे की तस्करी

देवभोग गरियाबंद जिले में है, लेकिन धमतरी के नगरी और ओडिशा की सीमा से भी यह सटा हुआ है. नक्सल प्रभावित इलाका और घने जंगलों के कारण अक्सर तस्कर धमतरी के रास्ते ही हीरे की तस्करी को अंजाम देते हैं. इससे पहले भी धमतरी पुलिस ने कई बार हीरा तस्करों को पकड़ा है.फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

धमतरी : छत्तीसगढ़ के हीरा खदानों से बड़े पैमाने पर अभी भी तस्करी जारी है.पुलिस ने धमतरी इलाके से दो शातिर हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से देवभोग हीरा खदान से निकाले गए 41 नग हीरे भी बरामद किए गए हैं.

जिले के नगरी थाना क्षेत्र में हीरा तस्करी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों नगरी क्षेत्र के ही रहने वाले है और ये मोटरसाइकिल से गरियाबंद के देवभोग हीरा खदान से हीरे की तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है.

41 नग हीरे के साथ 2 गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि गरियाबंद के देवभोग खदान से हीरे की चोरी कर तस्करी किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ नगरी सांकरा मोड़ के पास नाकाबंदी कर उन्हें पकड़ लिया.

police arrested Diamond smugglers in dhamtari
बरामद किए गए हीरे

पढ़ें-कोरिया: युवक पर नाबालिग को अगवा कर रेप का आरोप, गिरफ्तार

गरियाबंद के रहने वाले हैं आरोपी

पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम गोपीचंद मरकाम, गहनासियार और बलिराम मेश्राम मैनपुर गरियाबंद का होना बताया.तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 41 नग हीरा बरामद हुआ. जिसे वे ग्राहकों के पास खपाने के लिए लेकर आ रहे थे.

पहले भी होती रही है हीरे की तस्करी

देवभोग गरियाबंद जिले में है, लेकिन धमतरी के नगरी और ओडिशा की सीमा से भी यह सटा हुआ है. नक्सल प्रभावित इलाका और घने जंगलों के कारण अक्सर तस्कर धमतरी के रास्ते ही हीरे की तस्करी को अंजाम देते हैं. इससे पहले भी धमतरी पुलिस ने कई बार हीरा तस्करों को पकड़ा है.फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.