धमतरी : जिले की ग्राम पंचायत डुमरपाली के आश्रित ग्राम नारधा में लंबे समय से विद्यार्थी शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं. इससे परेशान होकर विद्यार्थियों के साथ पालकों ने स्कूल में ताला लगा दिया है.
पालकों, ग्रामीणों के साथ बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल
ये वही गांव है, जहां से शहीद ललित दीवान पले-बढ़े थे, जिन्होंने देश की सेवा करते वीर गति को प्राप्त की है. आज उसी गांव के बच्चे अपने स्कूल में पर्याप्त शिक्षकों की कमी झेल रहे हैं. यह समस्या पिछले पांच साल से है. इसे देखते हुए प्राथमिक स्कूल के सामने पालकों और ग्रामीणों के साथ विद्यार्थी भी स्कूल में ताला जड़कर धरना प्रदर्शन किए.
कई बार दी जानकारी
शिक्षकों की कमी को लेकर कई बार इसकी जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दी गई. इसके बावजूद स्कूल में अब तक शिक्षकों की व्यवस्था नहीं हो पाई.
इस स्कूल में करीब 50 विद्यार्थी अध्ययनरत है और इन बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल प्रबंधन के पास सिर्फ एक ही शिक्षिका है, जो अकेले ही पांच क्लास लेती हैं. इतनी दयनीय स्थिति होने के बाद भी जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.
नहीं खोला जाएगा ताला
पालकों और ग्रामीणों का कहना है कि, 'जब तक स्कूल में पर्याप्त शिक्षक की व्यवस्था नहीं की जाएगी, तब तक स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा.' इधर, जिला प्रशासन जल्द ही शिक्षक भेजने की बात कह रहा हैं.