धमतरी: पिछले दिनों 15 जनवरी को धमतरी बस स्टैंड पर पुलिस ने 5 नक्सलियों को एक साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से धमतरी पुलिस नक्सलियों के निशाने पर आ गई है. गिरफ्तारी से गुस्साए नक्सली जिले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसे देखते हुए धमतरी पुलिस ने जिले में हाई अलर्ट जारी किया है. पुलिस फोर्स के साथ ही सीएरपीएफ और डीआरजी के जवान भी 24 घंटे अलर्ट मोड पर है. बोराई की सीआरपीएफ कंपनी ने गरियाबंद में डेरा डाला हुआ है. जबकि कोंडागांव से एक और कंपनी बोराई पहुंची है.
ग्रामीणों को नक्सल संगठन से जोड़ने में जुटे नक्सली: सूत्रों के मुताबिक, धमतरी के अलावा कांकेर, गरियाबंद और ओडिशा बॉर्डर पर नक्सली कमांडर सत्यम गावड़े सक्रिय है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश आने-जाने के लिए जिले के बोराई क्षेत्र को नक्सली कॉरिडोर माना जाता है. यहां गोबरा दलम, सीतानदी दलम और मैनपुर एरिया कमेटी सक्रिय है. यह भी चर्चा है कि अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित गांवों में नक्सली बैठक ले रहे हैं. गांववालों को नक्सली अपने साथ जोड़ने में जुटे हुए हैं.
संवेदनशील एरिया में सीआरपीएफ कमांडर ने संभाला मोर्चा: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अति संवेदनशील एरिया में सीआरपीएफ कमांडर ने खुद मोर्चा संभाला है. डीआरजी और सीएफ के साथ नक्सल ऑपरेशन के डीएसपी आरके मिश्रा सर्चिंग पर निकले हैं. नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर ने 25 जनवरी को फोर्स बैठक लेकर आगे की रणनीति बनाई है. फिलहाल मांदागिरी, खल्लारी, बिरनासिल्ली, संदबाहरा, गाताबाहरा सहित 50 से अधिक गांवों को घेरकर डीआरजी और सीआरपीएफ फोर्स सर्चिंग कर रही है.
यह भी पढ़ें: Hardcore Naxalite arrested in Dhamtari: धमतरी पुलिस ने हार्डकोर महिला नक्सली सहित 4 को किया गिरफ्तार
धमतरी में 5 नक्सलियों को किया था गिरफ्तार: 15 जनवरी को पुलिस ने धमतरी बस स्टैंड से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इनमें 2 महिला और 2 पुरुष नक्सलियों के साथ एक नाबालिग भी शामिल थी. 50 साल की महिला नक्सली कमला बाई महाराष्ट्र के गढ़चिरौली कैडर से है और इलाज करवाने धमतरी आई थी. मुखबिर की सूचना पर धमतरी पुलिस ने सभी नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार महिला नक्सली कमला छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश में कई बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुकीं है, जिस पर एनआईए ने केस दर्ज कर रखा है.
महिला नक्सली को छोड़ने के लिए प्रेस नोट जारी कर दी धमकी: नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर महिला नक्सली को छोड़ने की धमकी दी है. माओवादियों के मध्य रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता प्रताप ने कहा कि "57 साल की महिला नक्सली कमला पुंगटी गांव में रहकर एक साधारण जिंदगी जी रही थी. उसे मोतियाबिंद होने के कारण वह छत्तीसगढ़ के धमतरी में इलाज करवाने गई थी, लेकिन पुलिस ने वहां उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया."
24 घंटे अलर्ट मोड पर फोर्स: एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि " खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, शहर में 5 नक्सलियों की गिरफ्तारी से नक्सली गुस्से में है. ऐसे हालात में छोटी-बड़ी वारदातें न हो, इसलिए फोर्स सुरक्षा घेरा बढ़ाकर सर्चिंग कर रही है. 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के लिए फोर्स को हिदायत दी गई है."