ETV Bharat / state

धमतरी में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार - fraud

धमतरी पुलिस ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 10:49 PM IST

धमतरी: पुलिस ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की है. वहीं पुलिस ने बताया की धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी पहले से ही बालोद जेल में है. अब तक की जांच में क्षेत्र के बेरोजगारों से करीबन 12 लाख रुपये आरोपी ने वसूले हैं. पूरे मामले में थाना अर्जुनी पुलिस ने कार्रवाई की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेंद्र कुमार साहू निवासी ग्राम गागरा ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया. जिसमें आरोपी पूर्णानंद देवांगन निवासी जोधापुर वार्ड धमतरी ने अपने साथी नारायणपुर निवासी मोहन नेगी के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपये बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त किया. इसी प्रकार अपराधिक षड्यंत्र करते हुए थाना कुरूद, भखारा क्षेत्र के अन्य बेरोजगारों को भी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगे. लेकिन न ही नौकरी लगी और उनके रुपये भी वापस किए गए.

पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पूर्णानंद देवांगन और मोहन नेगी के ठिकाने में दबिश देकर दोनों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई. जिसके बाद दोनों ने अपराध कबूल किया. साथ ही उन्होंने बेरोजगारों से 12 लाख से ऊपर रुपए वसूल करना स्वीकार किया है. पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी में संलिप्त आरोपी मोहन नेगी ने नौकरी लगाने के नाम पर पहले से बालोद में जिला जेल दाखिल है. जिस पर पहले से विधिवत कार्रवाई की जा रही है.

धमतरी: पुलिस ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की है. वहीं पुलिस ने बताया की धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी पहले से ही बालोद जेल में है. अब तक की जांच में क्षेत्र के बेरोजगारों से करीबन 12 लाख रुपये आरोपी ने वसूले हैं. पूरे मामले में थाना अर्जुनी पुलिस ने कार्रवाई की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेंद्र कुमार साहू निवासी ग्राम गागरा ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया. जिसमें आरोपी पूर्णानंद देवांगन निवासी जोधापुर वार्ड धमतरी ने अपने साथी नारायणपुर निवासी मोहन नेगी के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपये बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त किया. इसी प्रकार अपराधिक षड्यंत्र करते हुए थाना कुरूद, भखारा क्षेत्र के अन्य बेरोजगारों को भी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगे. लेकिन न ही नौकरी लगी और उनके रुपये भी वापस किए गए.

पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पूर्णानंद देवांगन और मोहन नेगी के ठिकाने में दबिश देकर दोनों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई. जिसके बाद दोनों ने अपराध कबूल किया. साथ ही उन्होंने बेरोजगारों से 12 लाख से ऊपर रुपए वसूल करना स्वीकार किया है. पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी में संलिप्त आरोपी मोहन नेगी ने नौकरी लगाने के नाम पर पहले से बालोद में जिला जेल दाखिल है. जिस पर पहले से विधिवत कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.