धमतरी : नेशनल हाइवे पर अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई. वैन के पलटते ही उसपर लदी शराब की बोतले जमीन पर बिखर गई.
गनीमत यह रही कि हादसे में ड्राइवर और क्लीनर बाल-बाल बच गए. आबकारी विभाग और अर्जुनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बनाने में जुट गई है. बता दें कि 'पिकअप वैन रायपुर से अंग्रेजी शराब भरकर पंखाजूर के लिए निकली हुई थी'.
घटना देर रात की है, जब नेशनल हाईवे पर गागरा पुल के पास पिकअप वैन हादसे का शिकार हो गई. घटना के बाद ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई. पिकअप वैन में भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी.
बहरहाल आबकारी विभाग मजदूरों की मदद से साबूत बोतलों को फिर से पैकेजिंग कर पंखाजूर भेजने की तैयारी में है और नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है.