ETV Bharat / state

धमतरी: अंग्रेजों के जमाने का कोतवाली भवन जर्जर, बरसों बाद हो रहा जीर्णोद्धार - कोतवाली भवन जर्जर

धमतरी में अंग्रेजों के जमाने की एक बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. अब पुलिस विभाग जीर्णोद्धार कर रहा है. बिल्डिंग की जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कराई गई है. इस बिल्डिंग में यातायात चौकी और महिला सेल भवन में संचालित होगी.

old-kotwali-building-of-british-era-is-being-renovated-in-dhamtari
धमतरी में अंग्रेजों के जमाने का कोतवाली भवन जर्जर
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 3:49 AM IST

धमतरी: अंग्रेजों के जमाने की बिल्डिंग का बरसों बाद जीर्णोद्धार किया जा रहा है. तहसील कार्यालय के सामने स्थित पुराना कोतवाली भवन की रिपेयरिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भवन के ऊपरी हिस्से को निकालकर टीन शेड लगाकर दीवारों पर प्लास्टर और पुटिंग की जा रही है. अंग्रेजों के जमाने का भवन अब तक जर्जर हालत में था, लेकिन अब उसे ठीक किया जा रहा है.

अंग्रेजों के जमाने का कोतवाली भवन जर्जर

भवन खपरैल वाला होने की वजह से बारिश के दिनों में बहुत परेशानी होती थी. पानी टपकने की समस्या बनी रहती थी, जिससे पुलिस विभाग तिरपाल ढककर काम चलाता था. भवन में पहले कोतवाली थाना संचालित होता था. जब से नया भवन बना उसके बाद भवन में यातायात और महिला सेल संचालित हो रहा है. लंबे समय से इसका प्रपोजल भेजा गया था. जो पास होने के बाद अब इसका जीर्णोद्धार शुरू हुआ है.

old Kotwali building of British era is being renovated in dhamtari
अंग्रेजों के जमाने का कोतवाली भवन जर्जर

पढ़ें:1867 में बना था भाप से चलने वाला ये रोलर, अब आप भी देख सकेंगे ये एंटीक पीस

ऐतिहासिक भवन का जीर्णोद्धार
धमतरी पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू भवन के निरीक्षण पर पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने भवन के सभी जगहों को घूम-घूम कर देखा. बीपी राजभानू ने बताया कि पुराने कोतवाली भवन का जीर्णोद्धार चल रहा है, जिसकी लागत लगभग साढ़े 15 लाख का है. ऐतिहासिक भवन है, इसलिए अच्छे से जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

पढ़ें: बिलासपुर: ढह गया अंग्रेजों के जमाने का पुल, कई गांवों का टूटा संपर्क

यातायात चौकी और महिला सेल होगी संचालित

धमतरी पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू भवन बताया कि भवन के मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने की बात कही. एसपी ने कहा कि पहले की तरह यातायात चौकी और महिला सेल भवन में संचालित होगी.

धमतरी: अंग्रेजों के जमाने की बिल्डिंग का बरसों बाद जीर्णोद्धार किया जा रहा है. तहसील कार्यालय के सामने स्थित पुराना कोतवाली भवन की रिपेयरिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भवन के ऊपरी हिस्से को निकालकर टीन शेड लगाकर दीवारों पर प्लास्टर और पुटिंग की जा रही है. अंग्रेजों के जमाने का भवन अब तक जर्जर हालत में था, लेकिन अब उसे ठीक किया जा रहा है.

अंग्रेजों के जमाने का कोतवाली भवन जर्जर

भवन खपरैल वाला होने की वजह से बारिश के दिनों में बहुत परेशानी होती थी. पानी टपकने की समस्या बनी रहती थी, जिससे पुलिस विभाग तिरपाल ढककर काम चलाता था. भवन में पहले कोतवाली थाना संचालित होता था. जब से नया भवन बना उसके बाद भवन में यातायात और महिला सेल संचालित हो रहा है. लंबे समय से इसका प्रपोजल भेजा गया था. जो पास होने के बाद अब इसका जीर्णोद्धार शुरू हुआ है.

old Kotwali building of British era is being renovated in dhamtari
अंग्रेजों के जमाने का कोतवाली भवन जर्जर

पढ़ें:1867 में बना था भाप से चलने वाला ये रोलर, अब आप भी देख सकेंगे ये एंटीक पीस

ऐतिहासिक भवन का जीर्णोद्धार
धमतरी पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू भवन के निरीक्षण पर पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने भवन के सभी जगहों को घूम-घूम कर देखा. बीपी राजभानू ने बताया कि पुराने कोतवाली भवन का जीर्णोद्धार चल रहा है, जिसकी लागत लगभग साढ़े 15 लाख का है. ऐतिहासिक भवन है, इसलिए अच्छे से जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

पढ़ें: बिलासपुर: ढह गया अंग्रेजों के जमाने का पुल, कई गांवों का टूटा संपर्क

यातायात चौकी और महिला सेल होगी संचालित

धमतरी पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू भवन बताया कि भवन के मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने की बात कही. एसपी ने कहा कि पहले की तरह यातायात चौकी और महिला सेल भवन में संचालित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.