धमतरी: पुलिस को सूचना मिल रही थी कि गरियाबंद और धमतरी के जंगली इलाकों में कुछ लोग प्रतिबंधित माओवादी और नक्सलियों को सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस खुलासे के बाद पुलिस ने काम करना शुरू किया उसके बाद नक्सलियों के सहयोगियों को पकड़ा है.
टीम बनाकर पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक सूचना पर एसपी गरियाबंद अमित तुकाराम कांबले और एसपी धमतरी प्रशांत ठाकुर ने संयुक्त टीम बनाकर धमतरी और गरियाबंद के दुरस्त जंगली क्षेत्रों में गश्त के साथ सर्चिंग तेज की. पुलिस को इस मामले में सफलता भी मिली. भोथली गांव में एक व्यक्ति थैले में कुछ सामान लेकर जा रहा था. शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ किया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ताम्रध्वज साहू ने बताया कि स्वयं अपने पिता शिवकुमार साहू, राकेश कश्यप और ईश्वर लाल नेताम के साथ मिलकर नक्सलियों के लिए काम करता है.
यह हुआ खुलासा: पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये चारों मीटिंग में हमेशा उपस्थित रहते थे. क्षेत्र के व्यापारियों, ठेकेदारों से रकम उगाही कर माओवादी नक्सलियों तक पहुंचाने का काम करते हैं. वही माओवादियों के साथ मिलकर राष्ट्र विरोधी विचार धारा का ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार भी करते हैं. इसके अलावा नक्सलियों के क्षेत्र में आने पर उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था कराने सहित राशन और अन्य दैनिक उपयोगिता का सामान लगातार पहुंचाने का काम करते थे.हाल ही में उन्होंने वॉकी टॉकी भी पहुंचाने का काम किया था.
मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त: बहरहाल पुलिस ने चारों आरोपियों से 12 नग वॉकी टॉकी हैंडसेट, नक्सली वर्दी, नक्सली बैनर और नक्सली पर्चा बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई खुलासे होने की उम्मीद है. बीते कई दिनों से धमतरी में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबल और पुलिस कार्रवाई कर रहे हैं.