धमतरी : जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है. मंगलवार को नक्सलियों ने नगरी थाना क्षेत्र के तुमबाहरा के सड़क पर पर्चे फेंकें और पेड़ पर बैनर टांगकर लोकसभा चुनाव काबहिष्कार करने की अपील की.चुनाव से पहले बैनर पोस्टर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस ने नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है.
दरअसल, तुमबाहरा के ग्रामीणों ने सड़क पर बड़ी मात्रा पर पर्चे बिखरे देखे इसके आलावा पेड़ पर लाल रंग का बैनर लगा देखा. जिसके बादग्रामीणों ने इसकी सूचनातत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्चे और बैनर को अपने कब्जे में ले लिया.
बता दें कि नक्सलियों ने बैनर पोस्टर और पम्पलेट में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का जिक्र किया है और चुनाव को धोखा बताते हुए सशस्त्र लड़ाई लड़ने की अपील की है. पर्चे मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकिपुलिस प्रशासन पर्चे मिलने केपीछे शरारती तत्वों का हाथ होना बता रहे हैं.