धमतरी : कृषि कानून पर विरोधी दलों ने देशव्यापी प्रदर्शन के बीच अब भाजपा के सांसदों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इसी सिलसिले में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू धमतरी पहुंचे. इस दौरान वे मीडिया से रू-ब-रू हुए. सांसद ने सरकार की तरफ से भरोसा दिलाया कि यह कृषि कानून किसानों की आय तो बढ़ाएंगे ही, साथ ही इससे कृषि क्षेत्र में बड़ा निवेश भी आएगा.
पढ़ें : बलरामपुर: कोरोना से फीका पड़ा दुर्गा उत्सव, मूर्ति नहीं बिकने से मूर्तिकार परेशान
राज्य सरकार को बहानाबाजी बंद करना चाहिए
सांसद चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस के विरोध पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'जो कांग्रेस विश्वनाथन आयोग की सिफारिश लागू करना चाहती थी, वहीं कांग्रेस अब इस कानून का विरोध कर कर रही है. कांग्रेस किसानों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें कांग्रेस कभी सफल नहीं हो पाएगी. चुन्नीलाल साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार को घेरते हुए प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की मांग की है'. उन्होंने कहा कि, 'जब केंद्र सरकार 60 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने के लिए पैसा भेज दिया है और राज्य सरकार से डेढ़ गुना चावल खरीद रही है, तो राज्य सरकार को बहानाबाजी बंद कर देना चाहिए'.
कांग्रेस बरगलाने का काम कर रही
बहरहाल सांसद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि, 'उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए झूठ बोलकर किसानों को कांग्रेस बरगलाने का काम कर रही है'. उन्होंने यह भी कहा कि, 'बीजेपी आने वाले दिनों में इस बिल की जानकारी प्रत्येक किसानों तक पहुंचाएगी'.