धमतरी: जिले में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार रात चोरों ने शहर के आमापारा इलाके के एक सूने मकान में लाखों के सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि मकान मालिक बलदेव सोनी भाईदूज मनाने बाहर गए थे और घर में कोई नहीं था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश मे जुट गई. मामला आमापारा इलाके का है जहां रहने वाले बलदेव सोनी और उनका परिवार भाईदूज मनाने गरियाबंद के पांडुका गए हुए थे. मकान सूना होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोल दिया और मेन गेट का ताला तोड़कर घर मे घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें-रायपुर : घोरभट्टी में खूनी संघर्ष, घर में घुसकर लाठी से पीटा, 2 महिला समेत 6 घायल
जब सभी घर वापस लौटे तो नाजारा देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मामले को दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है और चोरो को जल्द पकड़ लेने का दावा कर रही है.