धमतरी: धमतरी में शनिवार को कांग्रेस ने विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी पहुंचे. इस दौरान मरकाम ने कुमारी शैलजा से अनबन की खबरों को मीडिया में गलत तरीके से पेश करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पीसीसी 2023 और 24 की चुनावी तैयारी में जुट गई है. छत्तीसगढ़ में इस बार 75 प्लस का लक्ष्य रखा गया है.
बिलासपुर में वायरल वीडियो की जानकारी नहीं: बिलासपुर के वायरल वीडियो, जिसमें युवा कांग्रेस का शहर अध्यक्ष एक किसान को खुलेआम धमकी दे रहा है. इस पर मोहन मरकाम ने कहा कि "शिकायत अगर आएगी, तब जांच किया जाएगा."
मीडिया खबर को गलत तरीके से पेश कर रही है. पार्टी का जो भी निर्देश होता है, उसका हम सभी पालन करते है. मरकाम ने यह भी कहा कि जिसकी जहां-जहां उपयोगिता होती है, उनको हम समय-समय पर नियुक्त करते हैं. शैलजा मैम के आदेश का पार्टी अक्षरसः से पालन करती है. पदाधिकारियों की नियुक्ति उपयोगिता के आधार पर की जाती है. -मोहन मरकाम, पीसीसी चीफ
विधानसभा चुनाव 2023 में 75 पार का दावा: आगामी चुनाव में सीएम फेस पर मोहन मरकाम ने कहा कि "सीएम का चेहरा तय करना हाईकमान का काम होता है. अभी हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं. किसे सीएम बनाना है? यह एआईसीसी तय करेगा. छत्तीसगढ़ में सिर्फ दो ही पार्टी है. कांग्रेस और भाजपा का ही टक्कर रहता है. तीसरी पार्टी यहां नहीं जीत पाएगी. कांग्रेस इस बार 75 प्लस के साथ अपनी सरकार बनाएगी."
आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी हुई है. बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जीत का मंत्र फूंका जा रहा है. धमतरी में मोहन मरकाम ने शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए रिचार्ज किया है.