धमतरी: बीजेपी विधायक रंजना साहू ने खुद की जान को खतरा बताते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है. बीजेपी विधायक की इस मांग के बाद जिले में सियासत तेज हो गई है. विधायक रंजना साहू ने अपनी जान का खतरा अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता से होने का आरोप लगाई है.
फिलहाल, विधायक रंजना साहू को एक सुरक्षा गार्ड दिया गया है, लेकिन रंजना साहू ने जान का खतरा बताते हुए दो और सुरक्षा गार्ड की मांग की है. रंजना अपनी जान का खतरा बताते हुए कहती हैं कि, वे महिला हैं और बीते कुछ दिनों से बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता और उनके पति में विवाद चल रहा है.
विधायक रंजना साहू ने बताया कि 3 सितंबर को उनके पति और बीजेपी के एक युवा कार्यकर्ता के बीच धक्कामुक्की हुई थी. जिसमें दोनों ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद से उन्हें असुरक्षा महसूस हो रही है. जिसे लेकर विधायक ने दो सुरक्षा गार्ड और देने की मांग की है. वहीं इलाके के कुछ लोगों का कहना है कि विधायक को कोई खतरा नहीं है. ज्यादा सुरक्षा गार्ड देने से सरकार पर आर्थिक बोछ बढ़ेगा.