धमतरी: कुरुद के इंडोर स्टेडियम भवन में विकासखंड स्तर पर मितानिनों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. प्रशिक्षण केंद्र में पानी की कमी को देखते हुए मितानिनों ने BPM और BMO पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशिक्षण का बहिष्कार किया है.
कुरुद विकासखंड के मितानिनों का इन दिनों प्रशिक्षण चल रहा है. इसमें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, निराकरण और अन्य जानकारी दी जा रही है. वहीं मितानिनों का कहना है कि जहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है वहां न तो नहाने के लिए पानी है और न पीने के लिए. उनका कहना है कि विभाग के अधिकारियों ने जल्द समस्या दूर करने की बात कहकर प्रशिक्षण शुरू किया था, लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है.
प्रशिक्षण का बहिष्कार करने की चेतावनी
मितानिनों का कहना है कि कई बार शासन-प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशिक्षण केंद्र की हालत जस की तस बनी हुई है, जिसे देखते हुए प्रशिक्षण का बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है. वहीं इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी जे.पी.दीवान का कहना है कि क्षमता के हिसाब से भवन में ज्यादा मितानिन प्रशिक्षण के लिए आई है. धीरे धीरे व्यवस्था सुधरी जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व बैच की तरह ये बैच भी अच्छे से निकलेगा.