धमतरी : प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया है. देश की उत्तरी सीमा पर चीनी सैनिकों से झड़प में देश के 20 जवानों की शहादत हुई. इस घटना के बाद पूरे देशभर में चीन और चाइनीज सामानों के खिलाफ गुस्सा बढ़ गया है.
कवासी लखमा ने न सिर्फ केंद्र की भाजपा सरकार से बल्कि प्रदेश में अपनी खुद की सरकार से भी ये मांग की है कि चीनी प्रोडक्ट का सौ फीसदी बाॉयकाट किया जाए.ताकि चीन को आर्थिक मोर्चे पर भी तगड़ा सबक सिखाया जा सके.बता दें कि मंत्री कवासी लखमा ने अपने धमतरी प्रवास के बीच मीडिया से चर्चा करते हुए ये बातें कही है.
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस भी चीन की ही देन है और जब पूरा विश्व इससे जूझ रहा है ऐसे समय में भी चीन और चीनी सेना को शर्म नहीं आई. इसकी जितनी निंदा की जाए वह भी कम है.
गौरतलब है कि 15-16 जून की रात लद्दाख के पास गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए है जिनमें एक कमांडिंग अफसर भी शामिल थे.
पढ़ें-LAC पर चीन की कायराना हरकत से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता, झंडा जलाकर किया प्रदर्शन
चीनी सामान के बहिष्कार की अपील
बता दें कि चीन की कायराना हरकत की निंदा करते हुए भिलाई जिला कांग्रेस ने सुपेला चौक पर चीन के झंडे को जलाकर प्रदर्शन किया. साथ ही चीनी सामान को भी जला कर विरोध जताया. प्रदेश के अन्य जिलों में भी चीनी सामान जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सोशल मीडिया पर चाइनीज सामान के बहिष्कार की अपील की जा रही है.