धमतरी: सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमा पर दिन-रात चौकसी करते हैं, हमारी सुरक्षा में हर मोर्चे पर तैनात रहते हैं, जिससे हम चैन की नींद सो पाए. दूसरी ओर कोई भी तीज-त्योहार पर सेना के जवान शामिल नहीं हो पाते हैं. इसे देखते हुए हर साल की तरह भाजपा महिला मोर्चा ने जवानों के लिए राखी भेजी है.
दरअसल, भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं 14 साल से उन जवानों के लिए राखी भेज रही हैं, जो सीमा सहित अन्य क्षेत्रों में देश के सुरक्षा के लिए लगे हुए हैं. महिलाओं ने बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी बालाजीराव सोमावार को राखी सौंपी है.
महिलाओं ने जवानों के लिए मांगी दुआएं
महिलाओं ने सीमा पर तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की है और एसपी बालाजीराव सोमावार ने सभी राखियों को सही सलामत जवानों के पास भेजने का भरोसा दिलाया है.