धमतरी: जिले का कुरूद नगर पंचायत क्षेत्र से प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अजय चंद्राकर आते हैं, चंद्राकर के मंत्री रहते नगर पंचायत क्षेत्र में कई विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया. जैसे कृषि उपज में वृद्धि, आईटीआई, नवोदय स्कूल, ऑडिटोरियम, केनाल रोड, बायपास रोड, बस स्टैंड के काम कराये गए. शायद यही वजह है कि कुरुद नगर पंचायत जिले के अन्य नगर पंचायतों के मुकाबले काफी आगे है.
15 वार्डों वाले इस नगर पंचायत का गठन 1994-95 में हुआ था. कुरुद में अलग-अलग जातियों के बड़ी संख्या में वोटर्स हैं, हालांकि यहां जातिगत चुनाव कभी मायने नहीं रखता है, लेकिन कुरुद के मतदाताओं की जागरूकता इस बात से भी दिखती है कि वे मतदान के अधिकार का उपयोग करने हमेशा आगे रहते हैं. कुरूद नगर की कुल जनसंख्या करीब 13 हजार 783 है, इसमें 10 हजार 326 मतदाताओं की संख्या है.
कुरुद नगर पंचायत क्षेत्र में कृषि उपज मंडी होने से किसानों को अपनी फसलों के अच्छे दाम और सुविधा मिल जाती है. कृषि क्षेत्र होने के कारण इलाके में राइसमिलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. जिससे व्यापार में वृद्धि हुई है. शिक्षा के क्षेत्र में कुरुद ने बड़े मुकाम हासिल किये हैं. नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, आईटीआई जैसे संस्थान यहां संचालित हो रहे हैं. शहर की रौनक बढ़ाने के लिए चौक चौराहों को व्यवस्थित भी किया गया है.
कुरुद नगर पंचायत में विकास तो हुए हैं, लेकिन अब भी यहां समस्याओं का अंबार है, स्थानीय स्तर पर बेरोजगारी यहां की बड़ी समस्या है. इसके साथ कई वार्डों में जल निकासी की भी समस्या है. पीने के पानी की समस्या से भी लोग परेशान हैं.