ETV Bharat / state

नगर पंचायत कुरुद: जो मिला उसकी जरूरत नहीं थी, जिसकी जरूरत थी वो मिला नहीं

15 वार्डों वाले इस नगर पंचायत का गठन 1994-95 में हुआ था. कुरुद में अलग-अलग जातियों के बड़ी संख्या में वोटर्स हैं, हालांकि यहां जातिगत चुनाव कभी मायने नहीं रखती है, लेकिन कुरुद के मतदाताओं की जागरूकता इस बात से भी दिखती है कि वे मतदान के अधिकार का उपयोग करने हमेशा आगे रहते हैं.

kurud nagar panchayat
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 11:41 PM IST

धमतरी: जिले का कुरूद नगर पंचायत क्षेत्र से प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अजय चंद्राकर आते हैं, चंद्राकर के मंत्री रहते नगर पंचायत क्षेत्र में कई विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया. जैसे कृषि उपज में वृद्धि, आईटीआई, नवोदय स्कूल, ऑडिटोरियम, केनाल रोड, बायपास रोड, बस स्टैंड के काम कराये गए. शायद यही वजह है कि कुरुद नगर पंचायत जिले के अन्य नगर पंचायतों के मुकाबले काफी आगे है.

जो बनी उसकी जरुरत नहीं, जिसकी ज्यादा जरुरत वो बना ही नहीं

15 वार्डों वाले इस नगर पंचायत का गठन 1994-95 में हुआ था. कुरुद में अलग-अलग जातियों के बड़ी संख्या में वोटर्स हैं, हालांकि यहां जातिगत चुनाव कभी मायने नहीं रखता है, लेकिन कुरुद के मतदाताओं की जागरूकता इस बात से भी दिखती है कि वे मतदान के अधिकार का उपयोग करने हमेशा आगे रहते हैं. कुरूद नगर की कुल जनसंख्या करीब 13 हजार 783 है, इसमें 10 हजार 326 मतदाताओं की संख्या है.

कुरुद नगर पंचायत क्षेत्र में कृषि उपज मंडी होने से किसानों को अपनी फसलों के अच्छे दाम और सुविधा मिल जाती है. कृषि क्षेत्र होने के कारण इलाके में राइसमिलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. जिससे व्यापार में वृद्धि हुई है. शिक्षा के क्षेत्र में कुरुद ने बड़े मुकाम हासिल किये हैं. नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, आईटीआई जैसे संस्थान यहां संचालित हो रहे हैं. शहर की रौनक बढ़ाने के लिए चौक चौराहों को व्यवस्थित भी किया गया है.

कुरुद नगर पंचायत में विकास तो हुए हैं, लेकिन अब भी यहां समस्याओं का अंबार है, स्थानीय स्तर पर बेरोजगारी यहां की बड़ी समस्या है. इसके साथ कई वार्डों में जल निकासी की भी समस्या है. पीने के पानी की समस्या से भी लोग परेशान हैं.

धमतरी: जिले का कुरूद नगर पंचायत क्षेत्र से प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अजय चंद्राकर आते हैं, चंद्राकर के मंत्री रहते नगर पंचायत क्षेत्र में कई विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया. जैसे कृषि उपज में वृद्धि, आईटीआई, नवोदय स्कूल, ऑडिटोरियम, केनाल रोड, बायपास रोड, बस स्टैंड के काम कराये गए. शायद यही वजह है कि कुरुद नगर पंचायत जिले के अन्य नगर पंचायतों के मुकाबले काफी आगे है.

जो बनी उसकी जरुरत नहीं, जिसकी ज्यादा जरुरत वो बना ही नहीं

15 वार्डों वाले इस नगर पंचायत का गठन 1994-95 में हुआ था. कुरुद में अलग-अलग जातियों के बड़ी संख्या में वोटर्स हैं, हालांकि यहां जातिगत चुनाव कभी मायने नहीं रखता है, लेकिन कुरुद के मतदाताओं की जागरूकता इस बात से भी दिखती है कि वे मतदान के अधिकार का उपयोग करने हमेशा आगे रहते हैं. कुरूद नगर की कुल जनसंख्या करीब 13 हजार 783 है, इसमें 10 हजार 326 मतदाताओं की संख्या है.

कुरुद नगर पंचायत क्षेत्र में कृषि उपज मंडी होने से किसानों को अपनी फसलों के अच्छे दाम और सुविधा मिल जाती है. कृषि क्षेत्र होने के कारण इलाके में राइसमिलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. जिससे व्यापार में वृद्धि हुई है. शिक्षा के क्षेत्र में कुरुद ने बड़े मुकाम हासिल किये हैं. नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, आईटीआई जैसे संस्थान यहां संचालित हो रहे हैं. शहर की रौनक बढ़ाने के लिए चौक चौराहों को व्यवस्थित भी किया गया है.

कुरुद नगर पंचायत में विकास तो हुए हैं, लेकिन अब भी यहां समस्याओं का अंबार है, स्थानीय स्तर पर बेरोजगारी यहां की बड़ी समस्या है. इसके साथ कई वार्डों में जल निकासी की भी समस्या है. पीने के पानी की समस्या से भी लोग परेशान हैं.

Intro:कुरुद छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की नगर पंचायत एवं कस्बा है.कुरूद शुरू से ही विचारात्मक प्रबुध्दता का इलाका माना जाता है.यहां से प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री और भाजपा के कददावर नेता अजय चन्द्राकर आते है.चन्द्राकर के मंत्री रहते इस नगर पंचायत क्षेत्र में कई विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाया गया.मसलन कृषि उपज,आईटीआई,नवोदय स्कूल,आडोटोरियम,केनाल रोड,बायपास मार्ग,बस स्टैंड,चौक चौराहों को सुसज्जित जैसे तमाम विकास कार्य कराए गए.शायद यही वजह है कि यह नगर पंचायत अन्य नगर पंचायतों के मुकाबले काफी आगे है.

तकरीबन 15 वार्डो वाले इस नगर पंचायत का गठन सन् 1994-95 में हुआ था.कांग्रेस के कु.राजकुमारी दीवान पहले अध्यक्ष बने,बाद बीजेपी के निरंजन सिन्हा दो बार अध्यक्ष बने,बाद बीजेपी से ही ज्योति भानू चन्द्राकर अध्यक्ष बनी और अब वर्तमान में बीजेपी के रविकांत चन्द्राकर नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष है.कुरुद मे शुरू से भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होते आया है तीसरी पार्टी का कोई खास वजूद न पहले था और न वर्तमान में है.कुरुद में अलग अलग जातियों के बड़ी संख्या में वोटर्स है हालांकि यहां जातिगत चुनाव मायने नही रखते लेकिन कुरुद के मतदाताओं की जागरूकता इस बात से भी दिखती है कि वे मतदान के अधिकार का उपयोग करने हमेशा आगे रहते है.
Body:अगर भौगोलिक स्थिति के बारे मे बात करे तो कुरूद के पूर्व मे राजिम,पश्चिम मे पाटन,उत्तर अभनपुर नयापारा,दक्षिण मे धमतरी और नगरी मौजूद है.कुरूद नगर की कुल जनसंख्या लगभग 13783 वोटर्स की संख्या 10326 जिसमें पुरुष 5283 और महिला 5043 है

नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा कांग्रेस दोनो ही पार्टी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे है और दोनों पार्टियों में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त भी है.भाजपा से जहाँ एक बार फिर रविकांत चन्द्राकर और ज्योति भानू चन्द्राकर दावेदारी कर रहे है तो वही दावेदारों में भाजपा के शिवप्रताप ठाकुर और निरंजन सिन्हा का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है.इधर कांग्रेस से राजकुमार अग्रवाल ,तपन चन्द्राकर,देवव्रत साहू,आशीष शर्मा,राजकुमारी दीवान,रमेश पाण्डेय,प्रमोद साहू अपनी अपनी दावेदारी ठोक रहे है तो वही निर्दलीय दावेदारों के कुछ नाम सामने आ रहे है जिसमें रजत चन्द्राकर,वैभव चन्द्राकर,योगेश चन्द्राकर शामिल है.
Conclusion:कुरुद नगर पंचायत क्षेत्र में कृषि उपज मंडी होने से किसानों का मनोबल बढ़ा है वही कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिला है साथ ही राइसमिलो की संख्या में इजाफा भी हुआ है जिससे व्यापार में वृद्धि हुई है.शिक्षा के क्षेत्र में कुरुद ने बड़े मुकाम हासिल किए है नवोदय विद्यालय,केंद्रीय विद्यालय,आईटीआई जैसे संस्थान यहां संचालित हो रहे है.शहर की रौनक बढ़ाने के लिए चौक चौराहों को व्यवस्थित किये जाने के साथ महान विभूतियों के मूर्ति लगाई गई है जिनकी सुंदरता देखते ही बनती है.यहां की सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम निर्माण,केनाल रोड,अब्दुल कलाम गार्डन,आडोटोरियम बड़े शहरों की याद दिलाती है.

कुरुद नगर पंचायत में विकास तो हुए लेकिन अब भी यहां समस्याओं का अंबार भी है यहां बेरोजगारी बड़ी समस्या है इसके साथ ही वार्डो में निकासी नाली की समस्या है.तो वही पीने के पानी की समस्या भी है मवेशियों के चारागाह और गौठान की कमी है. सब्जी मार्केट में सुविधाओ का अभाव बना हुआ है.वही
भष्ट्राचार मुक्त नगर पंचायत बनाना भी चुनौती


अभिमन्यु नेताम ईटीवी भारत कुरुद 9907441955
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.