ETV Bharat / state

धमतरी: लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन, पुलिस कर रही कार्रवाई - सड़कों और बाजारों में भीड़ बढ़ गई

जिले में लोग कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिख रहे है. शासन प्रशासन की अपील के बाद भी लोग बेवजह घूमते नजर आ रहे है. वहीं पुलिस ऐसे लोगों पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई भी कर रही है.

Crowds visible in shops during lockdown
दुकानों में दिख रहा भीड़
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 5:54 PM IST

धमतरी: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. लगातार लोगों को घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है. प्रशासन लोगों से अपील और निवेदन कर लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से पालन करने की गुहार लगा रहा है. बावजूद इसके शहर की एक बड़ी आबादी बेवजह सड़कों पर निकल रही है.

धमतरी में हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन

जिले में सरकार के लॉकडाउन की घोषणा का पालन नहीं किया जा रहा है. लोग अपने घरों से बाहर घूम रहे हैं और सड़कों पर टहल रहे हैं. जनजीवन आम दिनों की तरह नजर आ रहा है. शहर की सड़कों और बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. बड़ी संख्या में लोग लॉकडाउन के प्रति लापरवाही दिखा रहे हैं. खासकर रत्नाबांधा रोड, सदर बाजार, मकई चौक सहित अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में लोग निकल रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकले थे.

दुकानों और बैंकों में बढ़ रही भीड़

लॉकडाउन के दौरान किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर और सब्जी, फल दुकानों सहित बैंकों में सुबह से लोगों की कतारें लग रही हैं. बैंकों के बाहर पहुंचने वाले अधिकांश लोग पेंशन योजना या जनधन योजना में पैसों के निकालने के लिए पहुंच रहे हैं. सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

लोगों में नहीं दिख रहा गंभीरता

इधर पुलिस लोगों का पालन नहीं करने पर सख्ती बरत रही है और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. इसके अलावा लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन पुलिस के समझाने के बाद भी लोग घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे जगह-जगह लॉकडाउन को झटका लग रहा है. लॉकडाउन को लोग गम्भीरता से नहीं ले रहे है. अगर ऐसा ही रहा तो स्थिति भयावह हो सकती है. वहीं इससे संक्रमण फैलने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता.

धमतरी: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. लगातार लोगों को घर पर रहने की हिदायत दी जा रही है. प्रशासन लोगों से अपील और निवेदन कर लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से पालन करने की गुहार लगा रहा है. बावजूद इसके शहर की एक बड़ी आबादी बेवजह सड़कों पर निकल रही है.

धमतरी में हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन

जिले में सरकार के लॉकडाउन की घोषणा का पालन नहीं किया जा रहा है. लोग अपने घरों से बाहर घूम रहे हैं और सड़कों पर टहल रहे हैं. जनजीवन आम दिनों की तरह नजर आ रहा है. शहर की सड़कों और बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. बड़ी संख्या में लोग लॉकडाउन के प्रति लापरवाही दिखा रहे हैं. खासकर रत्नाबांधा रोड, सदर बाजार, मकई चौक सहित अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में लोग निकल रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकले थे.

दुकानों और बैंकों में बढ़ रही भीड़

लॉकडाउन के दौरान किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर और सब्जी, फल दुकानों सहित बैंकों में सुबह से लोगों की कतारें लग रही हैं. बैंकों के बाहर पहुंचने वाले अधिकांश लोग पेंशन योजना या जनधन योजना में पैसों के निकालने के लिए पहुंच रहे हैं. सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

लोगों में नहीं दिख रहा गंभीरता

इधर पुलिस लोगों का पालन नहीं करने पर सख्ती बरत रही है और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. इसके अलावा लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन पुलिस के समझाने के बाद भी लोग घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे जगह-जगह लॉकडाउन को झटका लग रहा है. लॉकडाउन को लोग गम्भीरता से नहीं ले रहे है. अगर ऐसा ही रहा तो स्थिति भयावह हो सकती है. वहीं इससे संक्रमण फैलने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.