धमतरी: निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जिले के नगरी में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव को प्रवासी बताकर नए विवाद को जन्म दे दिया है.
चंद्राकर ने कहा कि नगर में कांग्रेस का कोई नेतृत्वकर्ता नहीं है. मामले में सिहावा विधायक ने इस बयान को बेवकूफी भरा बताते हुए अजय चंद्राकर को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी है.
लक्ष्मी ध्रुव को बताया प्रवासी
बता दें कि पूर्व मंत्री और वर्तमान कुरुद विधायक अजय चंद्राकर अक्सर विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं और एक बार फिर सिहावा विधायक को टारगेट करते हुए बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है. चंद्राकर निकाय चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार के लिए नगरी दौरे पर थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ में जोश भरा. इस बीच उन्होंने 15 वार्डों वाले नगरी नगर पंचायत में 15 प्लस जीतने का दावा किया.
वहीं उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व पर भी सवाल उठाया. इसके अलावा मीडिया से बातचीत करते हुए सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव को प्रवासी बताया.
नगरी पंचायत में पूर्ण बहुमत मिलने का दावा
इधर, सिहावा विधायक डॉ. ध्रुव ने अजय चंद्राकर के दावे को बेवकूफी भरा बताया. उन्होंने यह भी कहा कि अजय चंद्राकर का दिमाग घुटने में है अगर वे प्रवासी होतीं, तो जनता विधानसभा चुनाव में उन्हें जनादेश देकर कैसे मौका देती. बहरहाल, दोनों विधायकों ने नगरी पंचायत में पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया है.