ETV Bharat / state

Kurud Nagar Panchayat byelection Result 2021 : जीत के साथ कांग्रेस का कुरूद नगर पंचायत की 14 सीट पर फिर से कब्जा - BJP leader Ajay Chandrakar

धमतरी की कुरूद नगर पंचायत के वार्ड एक में उपचुनाव (Kurud Nagar Panchayat byelection Result 2021) हुआ था. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है. इसके साथ ही यहां एक बार फिर से 14 वार्डों पर कांग्रेस काबिज हो गई.

जीत के साथ कांग्रेस का कुरूद नगर पंचायत की 14 सीट पर फिर से कब्जा
जीत के साथ कांग्रेस का कुरूद नगर पंचायत की 14 सीट पर फिर से कब्जा
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 4:47 PM IST

धमतरी : पूर्व कद्दावर मंत्री और भाजपा नेता अजय चंद्राकर (BJP leader Ajay Chandrakar) का गढ़ कहलाने वाली कुरूद नगर पंचायत (Kurud Nagar Panchayat) में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यह चुनाव अजय चंद्राकर और भाजपाइयों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था. लेकिन कुरूद नगर पंचायत के वार्ड 01 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने यहां दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है.

कांग्रेस पार्षद राजकुमार अग्रवाल के निधन के बाद से खाली थी सीट

दरअसल शंकरनगर वार्ड 01 में कांग्रेस से पार्षद रहे राजकुमार अग्रवाल के निधन के बाद यहां नगरीय निकाय उपचुनाव हुआ. इसमें बीजेपी ने प्रकाश चैनवानी को मैदान में उतारा था. जबकि कांग्रेस से उत्तम साहू चुनाव मैदान में थे. कांग्रेस के उत्तम साहू ने भाजपा के प्रकाश चैनवानी को भारी मतों से हरा दिया. उत्तम साहू को कुल 289 मत मिले. जबकि प्रकाश चैनवानी को महज 131 वोट से संतोष करना पड़ा.


कुरूद नगर पंचायत में 14 वार्डों पर फिर कांग्रेस का कब्जा

गौरतलब है कि कुरूद नगर पंचायत में कांग्रेस की सत्ता है. यहां के 15 वार्डों में से 14 पर कांग्रेस के पार्षद हैं. जबकि एक वार्ड का पार्षद भाजपा से है. इस उपचुनाव के बाद पूर्व की भांति शहर के 14 वार्डों में कांग्रेस अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब रही. इधर, भाजपा ने इस चुनाव की समीक्षा करने की बात कही है. भाजपा ने चुनाव में सत्तापक्ष पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. जबकि कांग्रेस ने इस जीत को अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत बताया है.

धमतरी : पूर्व कद्दावर मंत्री और भाजपा नेता अजय चंद्राकर (BJP leader Ajay Chandrakar) का गढ़ कहलाने वाली कुरूद नगर पंचायत (Kurud Nagar Panchayat) में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यह चुनाव अजय चंद्राकर और भाजपाइयों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था. लेकिन कुरूद नगर पंचायत के वार्ड 01 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने यहां दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है.

कांग्रेस पार्षद राजकुमार अग्रवाल के निधन के बाद से खाली थी सीट

दरअसल शंकरनगर वार्ड 01 में कांग्रेस से पार्षद रहे राजकुमार अग्रवाल के निधन के बाद यहां नगरीय निकाय उपचुनाव हुआ. इसमें बीजेपी ने प्रकाश चैनवानी को मैदान में उतारा था. जबकि कांग्रेस से उत्तम साहू चुनाव मैदान में थे. कांग्रेस के उत्तम साहू ने भाजपा के प्रकाश चैनवानी को भारी मतों से हरा दिया. उत्तम साहू को कुल 289 मत मिले. जबकि प्रकाश चैनवानी को महज 131 वोट से संतोष करना पड़ा.


कुरूद नगर पंचायत में 14 वार्डों पर फिर कांग्रेस का कब्जा

गौरतलब है कि कुरूद नगर पंचायत में कांग्रेस की सत्ता है. यहां के 15 वार्डों में से 14 पर कांग्रेस के पार्षद हैं. जबकि एक वार्ड का पार्षद भाजपा से है. इस उपचुनाव के बाद पूर्व की भांति शहर के 14 वार्डों में कांग्रेस अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब रही. इधर, भाजपा ने इस चुनाव की समीक्षा करने की बात कही है. भाजपा ने चुनाव में सत्तापक्ष पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. जबकि कांग्रेस ने इस जीत को अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत बताया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.