ETV Bharat / state

DHAMTARI CRIME NEWS: कुरुद में दोहरे हत्याकांड का 10 दिन बाद खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

धमतरी के कुरुद में शिक्षक दंपति की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चोरी करने घर में घुस था. पकड़े जाने पर दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी थी.

dhamtari murder case accused arrest in raipur
कुरुद में दोहरे हत्याकांड का 10 दिन बाद खुलासा
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 11:08 PM IST

धमतरी: कुरुद में शिक्षक दंपति हतयाकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना के 10 दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चोरी करने के लिए शिक्षक के घर पर घुसा था. जहां पकड़े जाने पर उसने शिक्षक दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी थी.

कुरुद में दोहरे हत्याकांड का 10 दिन बाद खुलासा

आरोपी राहुल दिली ग्राम छाती का निवासी है. घटना स्थल श्री राम टाउन के समीप स्थित विराट ढाबा में काम करता था. घटना वाले दिन आरोपी चोरी करने घर में घुसा था.इस दौरान दंपती ने उसे देख लिया था. जिसके बाद आरोपी ने दोनों की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. दंपती की लाश अगले दिन छत पर मिली थी. पुलिस पिछले 10 दिनों से राहुल की तलाश में जुटी थी. मंगलवार रात सोनपैरी थाना मंदिर हसौद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर घटना में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है. वहीं चोरी के रकम और आभूषण भी बरामद कर लिया है.

dhamtari double murder case
मृतक दंपति तुलेश चंद्राकर और सुमित्रा चंद्राकर

तीन जिलों की पुलिस कर रही थी जांच

वारदात के बाद धमतरी एसपी बीपी राजभानू (Dhamtari SP BP Rajbhanu) ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. मामले की जांच के लिए धमतरी पुलिस के अलावा रायपुर और महासमुंद पुलिस को भी जिम्मेदारी दी गई थी.

आरोपी के जुबानी जानिए पूरी कहानी

पुलिस को आरोपी राहुल दिली ने बताया कि घटना कि चोरी की नीयत से वह तुलेश चंद्राकर के श्रीराम कॉलोनी स्थित एफबी टावर पहुंचा. तुलेश चंद्राकर के घर की दीवार से चढ़कर छत पर पहुंचा. जहां बिजली कट-आउट निकाल दिया. घर की लाइट बंद कर सीढ़ियों से नीचे आया गया. इस दौरान आरोपी ने शिक्षक दंपति से पानी भी मांगा. गांव जाना है कहकर उनसे कुछ पैसा और मोपेड भी मांगा. चूंकि पूर्व में आरोपी उनके घर में घुसे सांप को मारकर दंपति की मदद कर चुका था. लिहाजा मृतक तुलेश ने उसे कुछ पैसा और गाड़ी की चाबी लाकर दे दिया. इसी बीच सिर्फ उनके घर में लाइट नहीं होने से तुलेश चंद्राकर को संदेह हुआ. वह अपने घर की छत पर गए. जिसके पीछे-पीछे राहुल दिली भी गया. हत्या करने की नीयत से अपने साथ लाए चाकू से तुलेस के ऊपर प्राणघातक वार कर दिया. आवाज सुनकर तुलेश की पत्नी छत पर पहुंची तो उनके साथ हाथापाई करने लगा. जिसके बाद उसने सुमन चंद्राकर के सिर पर भी पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी वारदात के बाद कमरे की आलमारी से नगदी रकम और जेवरात चोरी कर लिया.

धमतरी के कुरुद में शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या, घर की छत पर मिला शव

रायपुर आईजी ने ली थी समीक्षा बैठक

श्रीराम टाउन कॉलोनी में शिक्षक दंपति तुलेश चंद्राकर और सुमित्रा चंद्राकर रहते थे. दंपती के 2 बच्चे हीमांग (6) और चारवी (ढाई साल) हैं. 23 मई की सुबह दोनों बच्चों ने मम्मी-पापा की लाश छत पर देखी. इसके बाद अन्य लोगों को इसकी जानकारी मिली. धमतरी पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच जांच की थी. लेकिन पुलिस को कोई सुराग नही मिला था. किसी प्रकार का सुराग नहीं मिलने के बाद कुरुद रेस्ट हाउस में जांच टीम की रायपुर आईजी डॉ.आनंद छाबड़ा (Raipur IG Dr.Anand Chhabra) ने टीम समीक्षा बैठक ली थी. सोनपैरी थाना मंदिर हसौद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं चोरी के रकम और आभूषण भी बरामद कर लिया गया है.

धमतरी: कुरुद में शिक्षक दंपति हतयाकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना के 10 दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चोरी करने के लिए शिक्षक के घर पर घुसा था. जहां पकड़े जाने पर उसने शिक्षक दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी थी.

कुरुद में दोहरे हत्याकांड का 10 दिन बाद खुलासा

आरोपी राहुल दिली ग्राम छाती का निवासी है. घटना स्थल श्री राम टाउन के समीप स्थित विराट ढाबा में काम करता था. घटना वाले दिन आरोपी चोरी करने घर में घुसा था.इस दौरान दंपती ने उसे देख लिया था. जिसके बाद आरोपी ने दोनों की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. दंपती की लाश अगले दिन छत पर मिली थी. पुलिस पिछले 10 दिनों से राहुल की तलाश में जुटी थी. मंगलवार रात सोनपैरी थाना मंदिर हसौद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर घटना में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है. वहीं चोरी के रकम और आभूषण भी बरामद कर लिया है.

dhamtari double murder case
मृतक दंपति तुलेश चंद्राकर और सुमित्रा चंद्राकर

तीन जिलों की पुलिस कर रही थी जांच

वारदात के बाद धमतरी एसपी बीपी राजभानू (Dhamtari SP BP Rajbhanu) ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. मामले की जांच के लिए धमतरी पुलिस के अलावा रायपुर और महासमुंद पुलिस को भी जिम्मेदारी दी गई थी.

आरोपी के जुबानी जानिए पूरी कहानी

पुलिस को आरोपी राहुल दिली ने बताया कि घटना कि चोरी की नीयत से वह तुलेश चंद्राकर के श्रीराम कॉलोनी स्थित एफबी टावर पहुंचा. तुलेश चंद्राकर के घर की दीवार से चढ़कर छत पर पहुंचा. जहां बिजली कट-आउट निकाल दिया. घर की लाइट बंद कर सीढ़ियों से नीचे आया गया. इस दौरान आरोपी ने शिक्षक दंपति से पानी भी मांगा. गांव जाना है कहकर उनसे कुछ पैसा और मोपेड भी मांगा. चूंकि पूर्व में आरोपी उनके घर में घुसे सांप को मारकर दंपति की मदद कर चुका था. लिहाजा मृतक तुलेश ने उसे कुछ पैसा और गाड़ी की चाबी लाकर दे दिया. इसी बीच सिर्फ उनके घर में लाइट नहीं होने से तुलेश चंद्राकर को संदेह हुआ. वह अपने घर की छत पर गए. जिसके पीछे-पीछे राहुल दिली भी गया. हत्या करने की नीयत से अपने साथ लाए चाकू से तुलेस के ऊपर प्राणघातक वार कर दिया. आवाज सुनकर तुलेश की पत्नी छत पर पहुंची तो उनके साथ हाथापाई करने लगा. जिसके बाद उसने सुमन चंद्राकर के सिर पर भी पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी वारदात के बाद कमरे की आलमारी से नगदी रकम और जेवरात चोरी कर लिया.

धमतरी के कुरुद में शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या, घर की छत पर मिला शव

रायपुर आईजी ने ली थी समीक्षा बैठक

श्रीराम टाउन कॉलोनी में शिक्षक दंपति तुलेश चंद्राकर और सुमित्रा चंद्राकर रहते थे. दंपती के 2 बच्चे हीमांग (6) और चारवी (ढाई साल) हैं. 23 मई की सुबह दोनों बच्चों ने मम्मी-पापा की लाश छत पर देखी. इसके बाद अन्य लोगों को इसकी जानकारी मिली. धमतरी पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच जांच की थी. लेकिन पुलिस को कोई सुराग नही मिला था. किसी प्रकार का सुराग नहीं मिलने के बाद कुरुद रेस्ट हाउस में जांच टीम की रायपुर आईजी डॉ.आनंद छाबड़ा (Raipur IG Dr.Anand Chhabra) ने टीम समीक्षा बैठक ली थी. सोनपैरी थाना मंदिर हसौद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं चोरी के रकम और आभूषण भी बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.