धमतरी : बंदियों और परिजनों के बीच बातचीत के लिए धमतरी जिला जेल में अब इंटरकॉम फोन की सुविधा होगी.जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस के चलते यह फैसला लिया है. इसके तहत बंदी और परिजन एक दूसरे को कांच के दोनों ओर से देख सकेंगे. जिला जेल प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है.
दरअसल, कोरोना वायरस के बचाव के लिए जिला जेल में बंदियो से सीधे मुलाकात पर रोक लगी है.बातचीत के लिए कैदियों का आईकार्ड बनाया गया है, जिसके माध्यम से बंदी और उनके परिजन फोन पर बातचीत कर सकते हैं. इसके अलावा जेल में एक और सुविधा अब मुहैया कराई जा रही है. वहीं जेल परिसर में एक शेड भी लगाया गया है. नई सुविधा के तहत कांच के दोनों ओर से बंदी और उनके परिजन एक दूसरे को देख सकेंगे. साथ ही इंटरकाॅम फोन के माध्यम से बातचीत भी कर सकेंगे.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते कैदी अपने परिजनों से मुलाकात नहीं कर पा रहे थे. मुलाकात पर 2 महीने से प्रतिबंध लगा था. अगर कोई नया कैदी बाहर से आता है तो जिला अस्पताल में उसकी कोरोना की प्रारंभिक जांच कराई जाती है. वहीं जिला जेल में बंदियों की थर्मल स्कैनर के माध्यम से भी जांच की जाती है. मौजूदा समय में बंदियों और परिजनों के बीच फोन से बातचीत सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके लिए बंदियों की ओर से अपने परिजनों का नंबर उपलब्ध कराया गया है. लेकिन बातचीत के दौरान जेल कर्मी वहां मौजूद रहते है जो पूरी वॉइस रिकार्ड भी करते हैं.
पढ़ें-रतनपुर पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, थाना प्रभारी ने बुजुर्ग महिला को पहनाई चप्पल
जल्द शुरू होगी सुविधा
बता दें कि जिला जेल में अभी 181 बंदी हैं, जिसमें से 14 बंदी सजायाफ्ता और 166 विचाराधीन हैं. बहरहाल, जेल प्रशासन का कहना है कि इंटरकाॅम की पूरी तैयारी कर ली गई है. शासन से निर्देश पर जल्द ही यह सुविधा शुरू की जाएगी.