धमतरी: शहर में करीब एक महीने से हो रही लगातार चोरी से लोग परेशान हैं. बीते एक महीने में छोटी-बड़ी चोरियों को मिलाकर दर्जन भर से ज्यादा वारदात हो चुके हैं. 1 दिन पहले ही शहर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में चोरों ने एक शिक्षक के सूने मकान में ताला तोड़कर सारा घर खंगाल दिया है. चोरों ने शिक्षक के घर से हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. जिसकी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.
इससे पहले भी शहर के कई सूने मकानों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ये चोर शहर के बीच की कई दुकानों को भी निशाना बना चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि आखिर पुलिस क्या कर रही है. रात में कड़ी गश्त के बावजूद इतनी वारदातें क्यों हो रही है.
लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी
इधर, लगातार हो रही चोरियों से शहर के लोगों में दहशत है. लोग ये सवाल भी खड़ा कर रहे हैं कि आखिर पुलिस कब इन घटनाओं पर अंकुश लगाएगी और चोरियों पर कब तक लगाम लगेगी.