सूरजपुर : सूरजपुर में धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है.इस बार किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की कोई तकलीफ ना हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. किसान सीधे धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से सरकार को अपना धान बेच सकेंगे. सूरजपुर जिले के प्रभारी एवं खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने देवनगर धान उपार्जन केंद्र पहुंच कर किसानों का स्वागत किया.इस दौरान मंत्री दयाल दास बघेल ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर तौल कांटे से धान को तौलकर धान खरीदी शुरु की.
समिति प्रबंधकों को सख्त निर्देश : इस दौरान दयालदास बघेल ने धान बेचने में किसानों को कोई समस्या ना हो इसे लेकर अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर कोई समिति प्रबंधक किसी किसान से दुर्व्यवहार करता है या किसी प्रबंधक के द्वारा किसान से धान पलटी करने या किसी भी तरह के काम कराने की शिकायत मिलती है तो ऐसे समिति प्रबंधकों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी.
अगर किसानों से सही व्यवहार नहीं किया, किसानों से धान की पलटी करवाई या उनसे धान को छल्ली लगवाया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी- दयालदास बघेल, खाद्य मंत्री
धान उपार्जन केंद्रों में किसान कर सकेंगे शिकायत :धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिये हेल्पलाइन नंबर भी चस्पा किए गए हैं. विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर शिकायत निवारण के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है, जिसका नं. 0771-2425463 है. धान बेचने वाले किसानों को धान विक्रय के 72 घंटे के भीतर राशि किसानों के बैंक खाते में अंतरित कर दी जाएगी. इसके अलावा समितियों में ‘‘माइक्रो एटीएम’’ की व्यवस्था भी दी जा रही है, जिससे कि किसानों को सुविधा होगी.