ETV Bharat / state

घूसखोर एसडीएम रिश्वत लेते अरेस्ट, दिव्यांग से मांगी थी घूस, ACB ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

बेमेतरा एसडीएम और उसका सहयोगी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

SDM arrested for bribe
घूसखोर एसडीएम रिश्वत लेते अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2024, 6:33 PM IST

बेमेतरा : बेमेतरा जिले के साजा के भ्रष्ट एसडीएम टीआर माहेश्वरी को ACB की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसडीएम ने दिव्यांग को NOC देने के लिए रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत दिव्यांग युवक ने ACB रायपुर में की. इसके बाद एसीबी की टीम ने घूसखोर एसडीएम को दबोचने के लिए जाल बिछाया. आखिरकार एसीबी की जाल में एसडीएम फंसा और घूसखोरी का खुलासा हुआ. दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल ग्राम भठगांव तहसील देवकर का निवासी है.जिसने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की थी.



डायवर्सन के लिए मांगी थी घूस : प्रार्थी ने ACB को किए शिकायत में कहा था कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित उसकी माता के नाम पर भूमि के डायवर्सन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए एसडीएम ऑफिस जिला बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया गया था. लेकिन साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी ने इसके लिए 1 लाख रुपये घूस की डिमांड की.आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था. एसीबी ने शिकायत की जांच की तो मामला सही पाया गया.

घूसखोर एसडीएम रिश्वत लेते अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रार्थी ने एसडीएम को 20 हजार रूपए रिश्वत देने पर सहमत किया.इसके बाद 10 हजार रुपए एडवांस के रूप में दिया.आज बकाया 10 हजार रुपए देते हुए टेकराम माहेश्वरी एसडीएम और उसके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को रंगे हाथों पकड़ा है- सी.डी तिर्की, ASP, एंटी करप्शन ब्यूरो

ACB ने दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी ली है. प्रकरण में दोनों के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ ACB की कार्रवाई तेज, बैंक और लॉकर्स की हुई जांच

भ्रष्टाचार पर एसीबी का एक्शन, मनेंद्रगढ़ जनपद कार्यालय में दी दबिश, कार्रवाई से हड़कंप

रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ ACB की कार्रवाई तेज, बैंक और लॉकर्स की हुई जांच

बेमेतरा : बेमेतरा जिले के साजा के भ्रष्ट एसडीएम टीआर माहेश्वरी को ACB की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसडीएम ने दिव्यांग को NOC देने के लिए रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत दिव्यांग युवक ने ACB रायपुर में की. इसके बाद एसीबी की टीम ने घूसखोर एसडीएम को दबोचने के लिए जाल बिछाया. आखिरकार एसीबी की जाल में एसडीएम फंसा और घूसखोरी का खुलासा हुआ. दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल ग्राम भठगांव तहसील देवकर का निवासी है.जिसने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की थी.



डायवर्सन के लिए मांगी थी घूस : प्रार्थी ने ACB को किए शिकायत में कहा था कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित उसकी माता के नाम पर भूमि के डायवर्सन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए एसडीएम ऑफिस जिला बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया गया था. लेकिन साजा एसडीएम टेकराम माहेश्वरी ने इसके लिए 1 लाख रुपये घूस की डिमांड की.आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था. एसीबी ने शिकायत की जांच की तो मामला सही पाया गया.

घूसखोर एसडीएम रिश्वत लेते अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रार्थी ने एसडीएम को 20 हजार रूपए रिश्वत देने पर सहमत किया.इसके बाद 10 हजार रुपए एडवांस के रूप में दिया.आज बकाया 10 हजार रुपए देते हुए टेकराम माहेश्वरी एसडीएम और उसके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को रंगे हाथों पकड़ा है- सी.डी तिर्की, ASP, एंटी करप्शन ब्यूरो

ACB ने दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी ली है. प्रकरण में दोनों के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ ACB की कार्रवाई तेज, बैंक और लॉकर्स की हुई जांच

भ्रष्टाचार पर एसीबी का एक्शन, मनेंद्रगढ़ जनपद कार्यालय में दी दबिश, कार्रवाई से हड़कंप

रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ ACB की कार्रवाई तेज, बैंक और लॉकर्स की हुई जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.